झालावाड़. शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. रविवार को शहर के प्रेम मंदिर सिनेमा के सामने एक पानी पूरी की रहेड़ी लगाने वाले युवक के साथ 15 से 20 अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद बदमाशों ने उसकी रेहड़ी को पलट दिया, और मौके से फरार हो गए. रेहड़ी पलटने से उसके अंदर रखा सामान सड़क पर फैल गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका करीब 20 से 25000 रुपए हजार का नुकसान हुआ है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: शहर कोतवाल प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि शहर के प्रेम मंदिर सिनेमा के सामने रेहड़ी लगाने वाले बबलू नाम के युवक के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके का मुआयना करने पहुंची. उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है. मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित युवक बबलू ने बताया कि वह अपनी रेहड़ी पर था, इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश कार और बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित ने बताया कि उसका छोटा भाई झालावाड़ हॉस्पिटल के सामने पानी पूरी की रेहड़ी लगाता है, बदमाश उसके बारे में पूछताछ कर रहे थे, इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसके साथ डंडों से मारपीट करना शुरू कर दी. शहर के बीचो-बीच हुए इस घटनाक्रम के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं.