मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के गांव चन्दीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी बिना बैंड बाजे और बराती के संपन्न हुई. इस शादी में खर्च और समय दोनों की ही बचत हुई.
दूल्हे दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पहले 20 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी रद्द करनी पड़ी. दुर्गेश ने बताया कि अगला सावा 2 मई का था और उस दिन भी शादी करना संभव नहीं था. इसके बाद पंडित ने अगला सावा 1 साल बाद का बताया. इसके बाद उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना अंजना शेरावत से परमिशन ली और शादी की रस्में पूरी की गई. दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन संध्या गुप्ता की शादी भी बुधवार को उसी मुहूर्त में संपन्न कराई गई.
यह भी पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक
3085 परिवारों के लिए पहुंचाई गई राहत सामग्री
जिले के अकलेरा में फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था ने गरीब तबके के परिवारों को राहत सामग्री वितरित की. कुल 3085 पैकेट खाद्य सामग्री को लोगों में बांटा.