ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सादगी से हुई शादी, लोगों ने सोशल मीडिया पर की जमकर प्रशंसा - राजस्थान हिंदी न्यूज

लॉकडाउन के बीच झालावाड़ में एक शादी सादगी के साथ संपन्न हुई. शादी में सभी ने सरकार की गाइडलाइनों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की. इस शादी की सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर तारीफ की.

Marriage with simplicity in lockdown , Marriage in lockdown, झालावाड़ की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, लॉकडाउन में हुई शादियों की खबर
लॉकडाउन में सादगी से हुआ विवाह
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:38 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के गांव चन्दीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी बिना बैंड बाजे और बराती के संपन्न हुई. इस शादी में खर्च और समय दोनों की ही बचत हुई.

लॉकडाउन में सादगी से हुआ विवाह

दूल्हे दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पहले 20 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी रद्द करनी पड़ी. दुर्गेश ने बताया कि अगला सावा 2 मई का था और उस दिन भी शादी करना संभव नहीं था. इसके बाद पंडित ने अगला सावा 1 साल बाद का बताया. इसके बाद उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना अंजना शेरावत से परमिशन ली और शादी की रस्में पूरी की गई. दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन संध्या गुप्ता की शादी भी बुधवार को उसी मुहूर्त में संपन्न कराई गई.

यह भी पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

3085 परिवारों के लिए पहुंचाई गई राहत सामग्री

जिले के अकलेरा में फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था ने गरीब तबके के परिवारों को राहत सामग्री वितरित की. कुल 3085 पैकेट खाद्य सामग्री को लोगों में बांटा.

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के गांव चन्दीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी बिना बैंड बाजे और बराती के संपन्न हुई. इस शादी में खर्च और समय दोनों की ही बचत हुई.

लॉकडाउन में सादगी से हुआ विवाह

दूल्हे दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पहले 20 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी रद्द करनी पड़ी. दुर्गेश ने बताया कि अगला सावा 2 मई का था और उस दिन भी शादी करना संभव नहीं था. इसके बाद पंडित ने अगला सावा 1 साल बाद का बताया. इसके बाद उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना अंजना शेरावत से परमिशन ली और शादी की रस्में पूरी की गई. दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन संध्या गुप्ता की शादी भी बुधवार को उसी मुहूर्त में संपन्न कराई गई.

यह भी पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

3085 परिवारों के लिए पहुंचाई गई राहत सामग्री

जिले के अकलेरा में फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था ने गरीब तबके के परिवारों को राहत सामग्री वितरित की. कुल 3085 पैकेट खाद्य सामग्री को लोगों में बांटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.