ETV Bharat / state

निर्माणाधीन कुआं ढहा, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत

झालावाड़ के अकलेरा के कोटडी जागीर गांव में गुरुवार का मिट्टी में दबने से एक मजूदर की मौत हो (man died while digging a well) गई. हादसा एक कुएं के लिए खुदाई करने के दौरान मिट्टी ढह गई.

Man buried in sand while digging a well in Jhalawar
निर्माणाधीन कुंआ ढहा, मिट्टी में दबने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:32 PM IST

झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निर्माणाधीन कुएं के ढह जाने से श्रमिक मिट्टी में दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. जेसीबी मशीनों की मदद से लंबी मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाया गया, लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी.

मामले की जानकारी देते हुए घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निजी जमीन पर कुआं खुदाई का कार्य चल रहा था. कुएं पर खुदाई के दौरान 4 से 5 मजदूर लगातार खुदाई के कार्य को कर रहे थे. इसी दौरान लंच टाइम होने के कारण सभी लोग खाना खाने चले गए, लेकिन हीरालाल वहीं रूक गया और कुएं के चारों और मिट्टी को रोकने के लिए लगी प्लेटों को हटाने लगा. जिसके कारण कुएं में अचानक चारों ओर की मिट्टी ढह गई. इसके चलते नीचे काम कर रहा श्रमिक हीरालाल मिट्टी में दब गया.

पढ़ें: हनुमानगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 2 लोगों की दबने से मौत

सूचना पर पुलिस प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और तुरंत डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर श्रमिक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव का पंचनामा करवा अकलेरा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

झालावाड़. जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निर्माणाधीन कुएं के ढह जाने से श्रमिक मिट्टी में दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. जेसीबी मशीनों की मदद से लंबी मशक्कत के बाद मिट्टी को हटाया गया, लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी.

मामले की जानकारी देते हुए घाटोली थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोटडी जागीर गांव में एक निजी जमीन पर कुआं खुदाई का कार्य चल रहा था. कुएं पर खुदाई के दौरान 4 से 5 मजदूर लगातार खुदाई के कार्य को कर रहे थे. इसी दौरान लंच टाइम होने के कारण सभी लोग खाना खाने चले गए, लेकिन हीरालाल वहीं रूक गया और कुएं के चारों और मिट्टी को रोकने के लिए लगी प्लेटों को हटाने लगा. जिसके कारण कुएं में अचानक चारों ओर की मिट्टी ढह गई. इसके चलते नीचे काम कर रहा श्रमिक हीरालाल मिट्टी में दब गया.

पढ़ें: हनुमानगढ़ में कुआं खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 2 लोगों की दबने से मौत

सूचना पर पुलिस प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और तुरंत डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर श्रमिक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव का पंचनामा करवा अकलेरा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.