झालावाड़. कोटा ग्रामीण पुलिस के रामगंजमंडी डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम झालावाड़ पहुंची और विभिन्न इलाकों में पीड़िता को लेकर तफ्तीश करते हुए मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए, जिससे पुलिस अनुसंधान में तेजी आई है. पुलिस टीम पीड़िता को लेकर शनिवार को झालावाड़ शहर के उन इलाकों में गई. जहां पीड़िता से दुष्कर्म किया गया था.
बता दें कि, कोटा के सुकेत कस्बे की एक नाबालिग लड़की से पिछले दिनों झालावाड़ शहर में कुछ युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था. बाद में इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के अधिकांश अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. साथ ही अनुसन्धान में तथ्यों की सही जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन से अधिक घायल
मनजीत सिंह ने बताया, मामले के अग्रिम अनुसंधान के लिए झालावाड़ पहुंचे हैं और पीड़िता के बताए गए स्थानों का मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रकरण से संबंधित अधिकांश अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में शेष बचे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया है.