झालावाड़. प्री-मानसून की बारिश ने पूरे झालावाड़ जिले को तरबतर कर दिया है. शहर के साथ-साथ जिले के सभी मुख्य कस्बों झालरापाटन, मनोहर थाना, खानपुर, अकलेरा, भवानी मंडी में जमकर बारिश देखने को मिली है. सुबह से ही काले बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूंदा-बांदी हो रही थी.
ऐसे में दोपहर में करीब 5 बजे के आसपास झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार जारी है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहने लगा. साथ ही कई जगहों पर पानी जमा हो गया.
बता दें कि बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. जिले में जहां आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री बना हुआ था. जिसके चलते लोग गर्मी की मार झेल रहे थे. ऐसे में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. किसानों ने अपने खेतों को जोतना शुरु कर दिया है.
मौसम विभाग ने 13 और 14 तारीख को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में आंधी के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद आज झालावाड़ में बादलों की गर्जना के साथ खूब बारिश देखने को मिली.
Jaipur Weather: प्री मानसून की बारिश से बदला मौसम का मिजाज
राजधानी में सोमवार को प्री-मानसून ने दस्तक दे दी. इसके साथ ही मौसम भी काफी अच्छा हो गया है. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी दर्ज की गई है. बारिश की वजह से जयपुर वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जयपुर सहित प्रदेश भर के अधिकतम जिलों में प्री-मानसून की दस्तक हो गई है.