रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार को उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक स्तर अधिकारियों और कृषि उपजमंडी व्यपारियों की बैठक ली. एसडीएम चिमनलाल मीणा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने पर ब्लॉक स्तर अधिकारियों और व्यापार संघ की बैठक ली गई है.
मीणा ने बताया कि मीटिंग में सभी की मांग पर कोरोना पॉजिटिव इलाके से किसी को भी रामगंजमंडी नहीं आने को कहा गया है. इसको देखते हुए रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे कर दिया गया है. वहीं रामगंजमंडी की सब्जी मंडी और कृषि उपजमंडी में झालावाड़ और झालरापाटन से आने वाले किसानों की रामगंजमंडी में एंट्री अगले 5 दिनों के लिए बन्द की गई है.
पढ़ें- कोटाः लैब टेक्नीशियन मिला कोरोना पॉजिटिव, इलाके में 31 मई तक लगा कर्फ्यू
साथ ही सभी व्यपारियों को भी पाबंद किया गया है कि इन इलाकों से किसानों को नहीं बुलाया जाए. सभी अधिकारियों को क्षेत्र में अलर्ट मोड पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है. मीणा ने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र झालावाड़ सीमा सील कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 5 दिन बाद समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा और अगले बैठक तक यह निर्देश जारी रहेंगे.