झालावाड़. जिला अस्पताल के बाहर और सामने से सर्विस लेन पर करीब 50 से अधिक थडियां, ठेले और अस्थाई दुकानें थी. इन सभी ने सुबह से खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोपहर तक पूरी सर्विस लेन से अतिक्रमण हटने से रास्ता चौड़ा हो गया. इससे पहले अतिक्रमण के चलते राहगीरों का भी चलना यहां पर मुश्किल हो रहा था लेकिन अब अतिक्रमण हटते ही दोनों सड़कें चौड़ी दिखाई देने लगी है.
बता दें कि नगर परिषद की ओर से सर्विस लेन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले 10 मार्च तक की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद शनिवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही थड़ियों और ठेले वालों ने अपनी दुकानें हटने शुरू कर दी. इस दौरान ठेले वाले अपनी दुकानों के टीन शेड, जालियां और जरूरी सामान ले जाते हुए नजर आए. वहीं नगरपरिषद के कर्मचारी भी मशीनों से अस्पताल के सामने सर्विस लेन पर साफ सफाई करते हुए नजर आए. इसके बाद यहां दोपहर तक पूरा रास्ता साफ हो गया.
यह भी पढ़ें. आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल
दरअसल, शहर में सिटी फोरलेन, अस्पताल के सामने, मामा भांजा चौराहा, खंडिया चौराहा, जवाहर कॉलोनी, मंगलपुरा, गागरोन रोड, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, गोदाम की तलाई, और मंगलपुरा टेक को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया था. ऐसे में अब यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.