झालावाड़. कोतवाली थाना इलाके में घरेलू विवाद मे पति ने पत्नी की हत्या कर उसका शव कुएं में डाल दिया. जिसके बाद मौके से फरार हो गया. मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर विवाहिता का शव शहर के ईदगाह इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया. सारे मामले में विवाहिता के परिजनों ने बताया कि मृतका शमीम बानो की शादी शाहरुख नाम के युवक से हुई थी. जिसके बाद से ही दोनों में अनबन चलती रहती थी.
इसी घरेलू विवाद के कारण शाहरुख ने अपनी पत्नी शमीम की हत्या कर दी और उसका शव ईदगाह इलाके के कुएं में डाल कर मौके से फरार हो गया. बाद में जब युवती के परिजनों को इस मामले में दोनों के लापता होने की खबर मिली तो उन्होंने सारे मामले की पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें. अलवर : खैरथल में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, कोरोना बना मौत का कारण
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव कुएं में डालने की बात कबूल कर ली. जिस पर पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से युवती का शव कुएं से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपी पति से पूछताछ में जुटी हुई है.