हैदराबाद: जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अभी तक फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है इसीलिए इसे दोनों के नामों को जोड़कर NTRNeel कहा जा रहा है. 2024 में इसकी अनाउंसमेंट के बाद से ही इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक प्रोटेस्ट सीक्वेंस को फिल्माए जाने के साथ इसकी शुरूआत हो गई है. इस फिल्म को 'पुष्पा 2' के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.
NTRNeel की ऑफिशियल शूटिंग शुरू
इंस्टाग्राम पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की. सेट से पहला लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आखिरकार सॉइल ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की किताबों में अपनी छाप छोड़ने के लिए अपने दौर का स्वागत किया. फिल्म की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है'. शूटिंग की तस्वीर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट भी पैदा कर दी है.
प्रोटेस्ट सीन की तस्वीर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट
शेयर की गई तस्वीर में एक बहुत ही जोरदार एक्शन सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसमें बहुत भीड़ है. इसमें जले हुए वाहनों, बैरिकेड्स और सड़कों पर बहुत सारे लोगों के साथ एक प्रोटेस्ट रैली का सीन दिखाया गया है. हालांकि तस्वीर में जूनियर एनटीआर नजर नहीं आए.
प्रशांत नील के साथ पहली बार कोलेब कर रहे जूनियर एनटीआर
इस फिल्म के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील के साथ पहली बार कोलेब कर रहे हैं. नील को केजीएफ और सालार जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. नील के विजन के साथ एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. वहीं इसका प्रोडक्शन हाउस भी पुष्पा और पुष्पा 2 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाला मैथ्री मूवी मेकर्स है. यह फिल्म जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.