झालावाड़. कोरोना वायरस के कहर के बाद झालावाड़ में अब मौसम की भयंकर मार देखने को मिली है. बीती रात तेज आंधी तूफान के साथ जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि से जिले में जबरदस्त तबाही हुई है. जहां तेज आंधी तूफान की वजह से शहर के सैकड़ों पेड़ गिर गए, वहीं कई दुकानों के शटर भी टूट गए हैं. इसके अलावा कई निर्माणाधीन भवन ढह गए हैं तो कई मकानों की दीवारें भी ढह गई हैं.
साथ ही कई मकानों पर से टीन शेड भी आंधी में उड़ कर बहुत दूर जा गिरे. आंधी का रूप इतना रौद्र था कि शहर में लगा जिओ का टावर भी आधे से ज्यादा झुक गया. शहर में जगह-जगह बिजली के पोल औंधे मुंह गिर गए और बिजली के तार भी टूटे हुए जमीन पर गिरे मिले. जिसके चलते शहर की विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो रही है.
पढ़ें- जालोर: पहले टिड्डी और अब बारिश ने बर्बाद की रबी की फसल, किसान परेशान
इसके अलावा शहर में कई सरकारी कार्यालय जिनमें जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में चार से पांच पेड़ और परिसर की दीवार गिर गई. साथ ही अंदर बना हुआ बाथरूम भी टूट गया है. वहीं एसबीआई बैंक के शीशे टूट गए हैं और बोर्ड भी आंधी की वजह से नीचे आ गिरा है. इसके अलावा शहर में चारों ओर सड़कों पर पेड़ गिरे हुए नजर आ रहे हैं. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीती रात झालावाड़ में भयानक तूफान व आफत की बारिश हुई है.