झालावाड़. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व झालरापाटन से विधायक वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं. राजे ने अपने एमएलए फंड से झालावाड़ में चिकित्सा संस्थाओं में अति आवश्यक स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए एक करोड़ रुपए की अनुशंसा की है.
कोरोना काल में झालावाड़ जिला चिकित्सा उपकरणों और चिकित्सा संसाधनों की कमी से लगातार जूझ रहा है. ऐसे में झालावाड़ सीएमएचओ की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और झालरापाटन से विधायक वसुंधरा राजे से विधायक कोष से उनके क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा उपकरणों और संसाधनों के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की गई थी. इस पर झालरापाटन से विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विधायक कोष से 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है. इसका अनुशंसा पत्र वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा को भी भिजवाया है.
यह भी पढ़ें. क्या डोटासरा बना पाएंगे सचिन पायलट जैसी टीम, दिल्ली दरबार में जल्द भेजेंगे जिला अध्यक्षों की सूची
झालावाड़ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना काल में लगातार झालावाड़ जिले के लिए चिंतित हैं और लगातार जिला कलेक्टर समेत चिकित्सा अधिकारियों के संपर्क में है. साथ ही वसुंधरा राजे ने कुछ दिनों पहले ही प्रयास कर केंद्र सरकार की ओर से ब्रिटेन से डोनेट किए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को भी झालावाड़ जिले के लिए स्वीकृत करवाया था. अब लगातार जिले के चिकित्सा संस्थानो मे सामने आ रही उपकरणों और संसाधनों की कमी को देखते हुए चिकित्सा विभाग की मांग पर वसुंधरा राजे ने अपने विधायक कोष से क्षेत्र के अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने व उपकरणों के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
वसुंधरा राजे ने अनुशंसा पत्र जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा को भिजवाया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इतनी बड़ी राशि से जिले के अस्पतालों में काफी हद तक चिकित्सा उपकरणों की कमी दूर हो सकेगी.