झालावाड़. जिले में यूरिया खाद की कमी (Shortage of Urea) और कालाबाजारी (Black marketing of Urea) रोकने की मांग को लेकर किसान नेता ने विरोध का अनूठा तरीका निकाला है. गुरुवार को राष्ट्रीय किसान संगठन (National Farmers Union) के जिला मंत्री राम गोपाल व्यास ने जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया.
व्यास ने जिले के पगारिया बस स्टैंड पर स्थित इमली के ऊंचे पेड़ पर चढ़कर क्षेत्र में खाद की कमी दूर करने और कालाबाजारी रोकने की प्रशासन से मांग की. इस दौरान पगारिया पुलिस ने समझाइश करने कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.
पढ़ें: Special Camel: अलवर पहुंचा दूध पीने और घी खाने वाला ऊंट, मालिक के इशारे पर करता है जबरदस्त डांस
ऐसे में अब किसान नेता उच्चाधिकारियों के प्रदर्शन स्थल पर आने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार खाद की कमी और कालाबाजारी के चलते किसानों को मुंह मांगे दामों में खाद खरीदना पड़ रहा है.