ETV Bharat / state

झालावाड़: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सब्जी की फसल को पहुंच रहा नुकसान

भीषण गर्मी के बीच बारिश से लोगों को राहत मिल रही है. लेकिन, इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. एक तरफ लॉकडाउन के कारण सब्जियों की बिक्री के लिए पहले से ही काफी परेशान होना पड़ रहा है. वहीं अब बारिश से खेत में लगी फसल के खराब होने से किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

झालावाड़ की खबर, rainfall in jhalawar
बारिश के बाद गीली पड़ी सड़क
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:14 PM IST

झालावाड़. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. कई जिलों में शाम और देर तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तो कई जिलों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. दिनभर तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे.

इसी बीच दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया. ठंडी हवाएं चलने लगी और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. अकलेरा, कामखेड़ा में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और बारिश हुई.

पढ़ें: SPECIAL : महंगे भाव में बिकने वाली सब्जियों को जानवरों को खिलाने को मजबूर 'धरतीपुत्र'

सब्जी की फसल को पहुंच रहा नुकसान

बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. इस समय साग-सब्जी की फसल खेतों में पड़ी हुई है. ऐसे में बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि खेतो में खड़ी सब्जी की फसल के लिए आंधी, बारिश बेहद नुकसानदायक है. ऐसी स्थिति उतपन्न होने से किसान काफी परेशान हैं.

झालावाड़. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. कई जिलों में शाम और देर तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तो कई जिलों में बुधवार को जोरदार बारिश हुई. दिनभर तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे.

इसी बीच दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया. ठंडी हवाएं चलने लगी और कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. अकलेरा, कामखेड़ा में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली और बारिश हुई.

पढ़ें: SPECIAL : महंगे भाव में बिकने वाली सब्जियों को जानवरों को खिलाने को मजबूर 'धरतीपुत्र'

सब्जी की फसल को पहुंच रहा नुकसान

बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. इस समय साग-सब्जी की फसल खेतों में पड़ी हुई है. ऐसे में बारिश से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि खेतो में खड़ी सब्जी की फसल के लिए आंधी, बारिश बेहद नुकसानदायक है. ऐसी स्थिति उतपन्न होने से किसान काफी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.