झालरापाटन (झालावाड़). जिले के नगर-पालिका में सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले नगरपालिका के चेयरमैन अनिल पोरवाल ने एक पार्षद के खिलाफ हाथापाई का मामला दर्ज करवाया था, फिर उसके बाद ईओ ने भी पार्षद के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवा दिया था.
अब बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने एक साथ आकर नगरपालिका चैयरमैन और ईओ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्षदों का कहना है, कि नगर-पालिका चेयरमैन अनिल पोरवाल और नगरपालिका ईओ महावीर सिंह सिसोदिया ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पार्षद तूफान सिंह गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें: झालावाड़: तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान दल रवाना
पार्षदों का कहना है, कि तूफान सिंह अपने वार्ड में सामुदायिक भवन के टेंडर के लिए गए हुए थे. जबकि उस टेंडर को लिए हुए 8 महीने हो गए थे. लेकिन उसका वर्क आर्डर नहीं निकला था.ऐसे में वर्क आर्डर पर नगरपालिका चेयरमैन के हस्ताक्षर होने थे.जब पार्षद चैयरमैन के पास जाकर हस्ताक्षर करने के बात करने लगा तो इस बीच दोनों में कहासुनी हो गई.जिसके बाद अनिल पोरवाल ने उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया.
नगरपालिका चेयरमैन अनिल पोरवाल इससे पहले भी तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने के झूठे मामले दर्ज करवा चुके हैं. प्रदर्शन के बाद पार्षदों ने तहसीलदार और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.बता दें कि झालरापाटन नगर-पालिका में आपसी कलह का ये ड्रामा काफी दिनों से चल रहा है. जिसके चलते शहर के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. नगर पालिका बोर्ड में आपसी खींचतान के चलते चेयरमैन और पार्षद आपस में ही लड़ते रहते हैं.