ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में जुटाई भीड़, फिर कहा- लोग भूखे मरें उससे बढ़िया है पेट भरके मर जाएं... - Leader gathered crowd to distribute food

लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री बांटने पहुंचे कांग्रेसी नेता शैलेंद्र यादव ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों की भीड़ जुटा ली. वहीं, जब ईटीवी भारत ने इसे लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि लोग भूखे मर इससे बढ़िया है पेट भरकर मरे.

कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव, Congress leader Shailendra Yadav
कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 3:30 PM IST

झालावाड़. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर हाल ही में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गरीबों की सहायता के लिए आगे आने की अपील भी की है.

खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में कांग्रेस नेता जुटाई सैंकड़ों की भीड़

ऐसे में झालावाड़ के पीसीसी सदस्य शैलेंद्र यादव ने सचिन पायलट की बात को तो गंभीरता से लिया. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को दरकिनार कर दिया. कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव झालावाड़ शहर के मल मोहल्ले में खाद्य सामग्री बांटने पहुंच गए. लेकिन न तो खुद मास्क लगाया और न ही वहां पर मौजूद सैंकड़ों लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने का कोई उपाय किया.

पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

कोरोना वायरस का संक्रमण कम से कम हो इसके लिए सरकार ने जहां 5 से अधिक लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी लगा रखी है. वहीं, कांग्रेसी नेता ने सैकड़ों की भीड़ जमा कर ली. लेकिन जब खाद्य सामग्री लेने के लिए एक व्यक्ति ने जल्दबाजी की तो कांग्रेसी नेता ने उसके ही गाल पर तमाचा दे मारा.

इस दौरान जब ईटीवी भारत में उनसे बिना आदेश भीड़ जमा करने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लोग भूखे मरे इससे बढ़िया है कि पेट भरकर मर जाएं.

झालावाड़. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा है. ऐसे में गरीब तबके के लोगों की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर हाल ही में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गरीबों की सहायता के लिए आगे आने की अपील भी की है.

खाद्य सामग्री बांटने के चक्कर में कांग्रेस नेता जुटाई सैंकड़ों की भीड़

ऐसे में झालावाड़ के पीसीसी सदस्य शैलेंद्र यादव ने सचिन पायलट की बात को तो गंभीरता से लिया. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को दरकिनार कर दिया. कांग्रेस नेता शैलेंद्र यादव झालावाड़ शहर के मल मोहल्ले में खाद्य सामग्री बांटने पहुंच गए. लेकिन न तो खुद मास्क लगाया और न ही वहां पर मौजूद सैंकड़ों लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाने का कोई उपाय किया.

पढ़ें- Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

कोरोना वायरस का संक्रमण कम से कम हो इसके लिए सरकार ने जहां 5 से अधिक लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी लगा रखी है. वहीं, कांग्रेसी नेता ने सैकड़ों की भीड़ जमा कर ली. लेकिन जब खाद्य सामग्री लेने के लिए एक व्यक्ति ने जल्दबाजी की तो कांग्रेसी नेता ने उसके ही गाल पर तमाचा दे मारा.

इस दौरान जब ईटीवी भारत में उनसे बिना आदेश भीड़ जमा करने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लोग भूखे मरे इससे बढ़िया है कि पेट भरकर मर जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.