झालावाड़. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झालावाड़ में तैयारियां जोरों पर (Preparations of Bharat Jodo Yatra in Jhalawar) है. इसके साथ ही जिले में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव झालावाड़ पहुंचे. उन्होंने पीसीसी सदस्य शैलेंद्र यादव के कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पूरे एक दिन कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करेंगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी देश में बने नफरत के माहौल को खत्म कर भाईचारा बढ़ाने और देश की एकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में प्रवेश के दौरान ओबीसी के समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से इस यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा.
पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची दिव्या और कृष्णा पूनिया, राहुल के साथ किया "शक्ति वॉक"
ओबीसी के लगभग 200 कार्यकर्ता इस पूरी यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करेंगे. वहीं राजस्थान में राहुल गांधी की भारज जोड़ो यात्रा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी पैदल मार्च करेंगी. यात्रा के लिए ओबीसी कार्यकर्ताओं को अलग से टोपी और टीशर्ट का भी वितरण किया जाएगा. उन्होंने आम जनता से भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत करने की अपील की है.