झालावाड़. जिले के पांचों नगरीय निकायों में मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. झालावाड़ नगर परिषद में संजय शुक्ला ने बीजेपी की ओर से तो और कांग्रेस की ओर से फारूक अहमद ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस में फूट भी देखने को मिली. कांग्रेस की नवनिर्वाचित पार्षद अंजना बैरवा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
जिले की पिडावा नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी कौशल्या बाई ने भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है तो वहीं कांग्रेस की ओर से सगीर अहमद ने नामांकन दाखिल किया है. भवानी मंडी नगर पालिका में कैलाश बोहरा ने कांग्रेस की ओर से कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था तो वहीं आज भाजपा की ओर से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष पिंकी गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया.
पढे़ं: दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
अकलेरा नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी विजयलक्ष्मी ने अपना नामांकन दाखिल किया है तो वहीं भाजपा की ओर से कैलाशी बाई ने अपना पर्चा दाखिल किया है. झालरापाटन नगर पालिका में बीजेपी की तरफ से वर्षा जैन ने तो वहीं कविता त्रिवेदी ने कांग्रेस की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि जनता ने बीजेपी के ऊपर जो विश्वास जताया है उसके ऊपर खरा उतरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार और जो अनियमितताएं हुई वो सब उनके कार्यकाल में नहीं देखने को मिलेंगी. झालावाड़ नगर परिषद के सभापति के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी फारूक अहमद ने शहर के विकास एवं साफ सफाई के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देने की बात कही.