झालावाड़. झालावाड़ से जूनाखेड़ा के लिए रेल का संचालन शुरू हो गया है. सांसद दुष्यंत सिंह ने रविवार को झालरापाटन और जूनाखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बैठकर झालरापाटन से जूनाखेड़ा तक ट्रेन में सफर भी किया. वहीं कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़ी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. ट्रेन जब झालावाड़ पहुंची तो वसुंधरा बोलीं कि दादा माधव राव होते तो झालावाड़ तक उनको जरूर सफर कराती.
राजे ने कहा कि रामगंजमंडी भोपाल रेलवे ट्रैक का काम आगे बढ़ना जिलेवासियों के लिए सपना पूरा (Train flagged off from Jhalrapatan) होने जैसा है. रामगंजमंडी-भोपाल रेल लाइन का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट में शामिल है. ऐसे में अब इस प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी के तहत पहले झालावाड़ और उसके बाद झालरापाटन होकर जूनाखेड़ा तक रेलवे ट्रैक का काम पूरा हुआ और रविवार को झालावाड़ से जूनाखेड़ा तक रेल सेवा शुरू हो गई.
पढ़ें.जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर यातायात बहाल...इसलिए हुई थी अवरुद्ध
झालरापाटन से जूनाखेड़ा तक रेल सेवा शुरू होने के मौके पर दोनों रेलवे स्टेशन पर लोगों में काफी उत्साह (Bhopal Ramganjmandi line extension) रहा. कार्यक्रम में पहुंचे सांसद दुष्यंत सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया. सांसद दुष्यंत सिंह और कोटा डीआरएम पंकज शर्मा ने रामगंजमंडी भोपाल रेलवे ट्रैक पर जुल्मी रेलवे स्टेशन पर कार्गो टर्मिनल बनाने की घोषणा की. इससे हाड़ौती संभाग के उद्योगपतियों और किसानों का संतरा, कोटा स्टोन और धनिया का माल अब भोपाल होते हुए दक्षिण भारत के राज्यों तक पहुंच सकेगा. जिससे इस क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को काफी फायदा होगा.
वहीं इस ट्रैक के बनने के बाद झालावाड़ से भोपाल होकर दक्षिण भारत के राज्यों तक आसानी से लोगों की पहुंच हो सकेगी. इस दौरान वीसी के जरिए जुड़ी वसुंधरा राजे ने कहा कि बरसों पहले झालावाड़ जिले के लोगों ने उनसे रेल सेवा की मांग की थी. जिस पर उन्होंने तत्कालीन रेल मंत्री और उनके भाई माधवराव सिंधिया से झालावाड़ जिले को रेल सेवा से जोड़ने (Railway Services in Jhalawar) की बात की थी. हालांकि अब जाकर जिले वासियों का रेल का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने जिले की जनता को बधाई दी और रेलवे के अधिकारियों का भी आभार जताया.
भावुक वसुंधरा ने किया दादा को याद
जयपुर. कोटा से झालावाड़ सिटी पैसेंजर ट्रेन के जूनाखेड़ा तक विस्तारीकरण के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गई. उन्होंने अपने बड़े भाई दिवंगत माधव राव सिंधिया को याद किया और कहा कि झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में दादा का बड़ा योगदान था. अफसोस वे हमारे बीच नहीं है. वे होते तो जब झालावाड़ में पहली बार जून 2013 में रेल सेवा शुरू हुई तब मैं उन्हें रेल से झालावाड़ जरूर लाती.
इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने कोटा-झालावाड़ पैसेंजर ट्रेन को जूनाखेड़ा के लिये हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राजे ने वर्चुअल माध्यम से झालरापाटन में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ आई, तब यहां ट्रेन की कमी खलती थी. इसके लिए प्रयास शुरू किए और लम्बा समय भी लगा. वसुंधरा बोलीं भाई माधव राव सिंधिया रेल मंत्री रह चुके थे. उनसे भी इस बारे में बात की तो वह हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा नहीं है. इसमें काफी वक्त लगता है, लेकिन मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्होनें भरपूर मदद की.
राजे ने कहा कि जब वे नरसिम्हा राव सरकार में नगरीय उड्डयन, पर्यटन और मानव संसाधन मंत्री थे तब उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री से कह कर झालावाड़-रामगंजमंडी रेल परियोजना को रेलवे प्लान में शामिल करवाया. फिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय 2001 में झालावाड़-रामगंजमंडी रेल परियोजना को मंजूरी मिल गई. जब 2004 में दुष्यंत सिंह सांसद बने तो उनके भरसक प्रयास से जून 2013 में झालावाड़ तक पहली ट्रेन शुरू हुई लेकिन इस अवसर पर दादा माधव राव इस दुनिया में नहीं थे, वे होते तो बहुत खुश होते.