झालावाड़. मिनी सचिवालय में बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही देशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां भी दी. बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश भर में सरकारें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं, जिससे जगह-जगह पर महिला अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं.
ऐसे मामलों में प्रशासन के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समाज की युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़िता के शव को आधी रात में जला दिया गया. जो की बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण था.
यह भी पढ़ें: दौसा: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन
ऐसे में बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा देशव्यापी जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां देते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.