ETV Bharat / state

झालावाड़: बारिश के चलते गागरीन और राजगढ़ बांध ओवरफ्लो, गागरोन में फंसे 150 जायरीन - झालावाड़ हिंदी न्यूज

झालावाड़ के गागरोन किला (Jhalawar Gagron Fort) और दरगाह जानेवाली पुलिया डूब गई है. जिससे दुर्ग में करीब 150 लोग फंस गए हैं. प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की है. वहीं लोग लगातार प्रशासन से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

Jhalawar Gagron Fort, Kalisindh dam
गागरोन किले में फंसे 150 जायरीन
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:43 PM IST

झालावाड़. मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में लगातार हो रही झमाझम बारिश से झालावाड़ जिले की नदियां उफान पर हैं. जलस्तर बढ़ने पर कालीसिंध बांध के गेट खोल दिए गए हैं. जिसके बाद गागरोन किला और दरगाह में जाने वाली पुलिया पूरी तरह से डूब गई है. जिसके चलते दुर्ग में करीब 150 पर्यटक और जायरीन फंस गए हैं.

जिले की कालीसिंध, आहू, छोटी काली सिंध और चंवली नदी में जलस्तर बढ़ गया है. जिसके बाद कालीसिंध बांध के गेट खोलकर 84 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. अब 3 गेट 12 मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में झालावाड़ की विश्व धरोहर गागरोन जलदुर्ग में तकरीबन 150 लोग फंस गए हैं. जिनको निकालने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए भोजन पानी भिजवाया है. फंसे हुए पर्यटकों में झालावाड़, बारां और कोटा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

गागरोन किले में फंसे 150 जायरीन

यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान के इन 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेंगे मेघ

बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 235 एमएम बारिश हो चुकी है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते झालावाड़ से होकर बहने वाली कालीसिंध और आहू नदी में पानी की जमकर आवक हुई है. जिससे झालावाड़ जिले में कई जगहों पर हालात खराब हुए हैं. कालीसिंध जिले के गागरोन और राजगढ़ बांध पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं कालीसिंध बांध के पिछले 2 दिनों से गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है. वर्तमान में 3 गेट खोलते हुए पानी की निकासी की जा रही है.

यह भी पढ़ें. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 4 राजस्थानियों समेत 9 पर्यटकों की मौत

प्रशासन ने नदी के आसपास के इलाकों में चेतावनी भी जारी करवा दी थी. उसके बावजूद भी कई लोग गागरोन किले और दरगाह में घूमने गए हुए थे. पानी के निकासी के बाद पुलिया डूब गया. जिससे लोग दुर्ग में अंदर ही फंस गए हैं. वहीं कई लोग जो गांव के बाहर आए हुए थे, वो भी पुलिया के डूबने से घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में अब लोग प्रशासन से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

झालावाड़. मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में लगातार हो रही झमाझम बारिश से झालावाड़ जिले की नदियां उफान पर हैं. जलस्तर बढ़ने पर कालीसिंध बांध के गेट खोल दिए गए हैं. जिसके बाद गागरोन किला और दरगाह में जाने वाली पुलिया पूरी तरह से डूब गई है. जिसके चलते दुर्ग में करीब 150 पर्यटक और जायरीन फंस गए हैं.

जिले की कालीसिंध, आहू, छोटी काली सिंध और चंवली नदी में जलस्तर बढ़ गया है. जिसके बाद कालीसिंध बांध के गेट खोलकर 84 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई. अब 3 गेट 12 मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में झालावाड़ की विश्व धरोहर गागरोन जलदुर्ग में तकरीबन 150 लोग फंस गए हैं. जिनको निकालने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए भोजन पानी भिजवाया है. फंसे हुए पर्यटकों में झालावाड़, बारां और कोटा क्षेत्र के रहने वाले हैं.

गागरोन किले में फंसे 150 जायरीन

यह भी पढ़ें. Weather Update : राजस्थान के इन 8 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, जमकर बरसेंगे मेघ

बता दें कि झालावाड़ जिले में अब तक 235 एमएम बारिश हो चुकी है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते झालावाड़ से होकर बहने वाली कालीसिंध और आहू नदी में पानी की जमकर आवक हुई है. जिससे झालावाड़ जिले में कई जगहों पर हालात खराब हुए हैं. कालीसिंध जिले के गागरोन और राजगढ़ बांध पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं कालीसिंध बांध के पिछले 2 दिनों से गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है. वर्तमान में 3 गेट खोलते हुए पानी की निकासी की जा रही है.

यह भी पढ़ें. हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 4 राजस्थानियों समेत 9 पर्यटकों की मौत

प्रशासन ने नदी के आसपास के इलाकों में चेतावनी भी जारी करवा दी थी. उसके बावजूद भी कई लोग गागरोन किले और दरगाह में घूमने गए हुए थे. पानी के निकासी के बाद पुलिया डूब गया. जिससे लोग दुर्ग में अंदर ही फंस गए हैं. वहीं कई लोग जो गांव के बाहर आए हुए थे, वो भी पुलिया के डूबने से घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में अब लोग प्रशासन से बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.