ETV Bharat / state

झालावाड़ में ब्लैक फंगस से एक और मौत, 2 दिन में 2 लोगों की गई जान - black fungus cases in rajasthan

झालावाड़ जिले में अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ब्लैक फंगस की वजह से एक और मरीज की मौत हो गई. अब तक कुल 5 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

death from black fungus in Jhalawar, Jhalawar black fungus news
झालावाड़ में ब्लैक फंगस से एक और मौत
author img

By

Published : May 24, 2021, 2:10 PM IST

Updated : May 24, 2021, 3:33 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी जानलेवा साबित होता जा रहा है. जिले में 2 दिन में ब्लैक फंगस के चलते 2 रोगियों की मौत हो गई है. वहीं जिले में अब कुल 5 लोग ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.

खानपुर क्षेत्र के बांस खेड़ा गांव निवासी एक किसान की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. दरअसल रामस्वरूप सुमन 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 मई को तबीयत में सुधार हो गया. परिजन उन्हें वापस गांव ले आए. जिसके बाद उनकी आंखों में सूजन आ गई और काले धब्बे भी हो गए. उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार लादुराम नायक का कोरोना से निधन

तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जयपुर ले गए. यहां पर एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के साथ ब्रेन स्ट्रोक बता कर ऑपरेशन से इनकार कर दिया और परिजनों को उन्हें घर ले जाने के लिए कहा. परिजन उसे वापस कोटा अस्पताल ले आए. यहां भी अस्पताल में उनको भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. ऐसे में परिजन उनको घर ले आए. रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मरीज को कोटा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

झालावाड़. जिले में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी जानलेवा साबित होता जा रहा है. जिले में 2 दिन में ब्लैक फंगस के चलते 2 रोगियों की मौत हो गई है. वहीं जिले में अब कुल 5 लोग ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.

खानपुर क्षेत्र के बांस खेड़ा गांव निवासी एक किसान की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. दरअसल रामस्वरूप सुमन 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 3 मई को तबीयत में सुधार हो गया. परिजन उन्हें वापस गांव ले आए. जिसके बाद उनकी आंखों में सूजन आ गई और काले धब्बे भी हो गए. उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार लादुराम नायक का कोरोना से निधन

तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जयपुर ले गए. यहां पर एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के साथ ब्रेन स्ट्रोक बता कर ऑपरेशन से इनकार कर दिया और परिजनों को उन्हें घर ले जाने के लिए कहा. परिजन उसे वापस कोटा अस्पताल ले आए. यहां भी अस्पताल में उनको भर्ती करने से इनकार कर दिया गया. ऐसे में परिजन उनको घर ले आए. रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मरीज को कोटा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

Last Updated : May 24, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.