झालावाड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) झालावाड़ की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम (ACB Action in Jhalawar) दिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए झालावाड़ के महिला थाने की एएसआई (ASI) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने महिला के पास से 10 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. कार्रवाई के बाद एसीबी ने महिला एएसआई के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.
झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीना ने बताया कि एक परिवादी ने उनको शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसके भाई के विरुद्ध दर्ज एक मामले में जमानत करवाने की एवज में महिला थाने की एएसआई (ASI) सुशीला 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही है. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज कर मंगलवार को शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत सत्यापन के बाद मंगलवार को ही एसीबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
भवानी शंकर मीना ने बताया कि मंगलवार को टीम ने कार्रवाई (Jhalawar ACB Action) करते हुए एएसआई सुशीला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम एएसआई के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.