झालावाड़. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के कॉलेजों से प्रतिनियुक्ति पर बाहर भेजे गए व्याख्याताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कॉलेजों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने की मांग की. इस दौरान एबीवीपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत का मामला, शव के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा का 3 दिनों से धरना जारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद भील ने बताया कि जिले के सभी कॉलेजों में व्याख्याताओं की भारी कमी है. उसके बावजूद कांग्रेस नेताओं के राजनीतिक दबाव में यहां से प्रतिनियुक्ति पर बाहरी जिलों में व्याख्याताओं को भेज दिया गया है, जो गलत है. इससे यहां के विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में व्यख्याताओं की प्रतिनियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए.
अरविंद भील ने बताया कि जिले के 6 कॉलेजों से 14 व्याख्याता दूसरे जिलों में प्रतिनियुक्ति पर हैं. सबको कांग्रेस विधायकों की डिजायर पर बाहरी जिलों में लगा रखा है. ऐसे में सोमवार को जिले के महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर और प्रतिनियुक्ति पर बाहरी जिलों में लगाए गए व्याख्याताओं को वापस जिले के महाविद्यालयों में लगाने की मांग को लेकर एबीवीपी की ओर से प्रदर्शन किया गया है.
भील ने बताया कि आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अगर जिले के महाविद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी को पूरा नहीं किया गया तो एबीवीपी की ओर से उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.