ETV Bharat / state

कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018: झालावाड़ में रुकी हुई भर्तियों को शुरू करवाने की मांग को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन - BJYM demonstration in Jhalawar

झालावाड़ में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम जारी करवाकर नियुक्ति प्रदान कराने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Agriculture Lecturer Recruitment Exam-2018
भाजयुमो का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:58 PM IST

झालावाड़. जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम जारी करवाकर नियुक्ति प्रदान करने और अन्य रुकी हुई भर्तियों को पूर्ण कराने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने बताया कि राजस्थान में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 के अंतर्गत सभी विषयों के अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है. 1992 के बाद निकले कृषि व्याख्याता के पद के लिए कुल 2279 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के 4 महीने पश्चात भी उनको अंतिम परिणाम और नियुक्ति का इंतजार करना पड़ रहा है.

पढ़ें: पानी के लिए सड़क से लेकर जलदाय विभाग तक हंगामा, अफसरों के खिलाफ किया प्रदर्शन

एक तरफ सरकार कृषि विषय को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार स्कूलों में कृषि विषय बढ़ा रही है. दूसरी तरफ स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं हैं. जिससे कृषि विषय के विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. संपूर्ण राजस्थान के विद्यालयों में कृषि व्याख्याताओं के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं.

रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में भी कई बार सरकार से मांग की जा चुकी है. लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण विद्यार्थियों का जीवन अंधकार में प्रतीत हो रहा है. इसके अलावा राजस्थान में पटवारी, रीट, कंप्यूटर शिक्षक सहित अनेक भर्तियों अटकी पड़ी हैं. ऐसे में भाजयुमो की मांग है कि कृषि व्याख्याता भर्ती को शीघ्र पूरी करवाए. साथ ही अन्य रुकी हुई भर्तियों को भी पूर्ण करवाया जाए. ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

पहल: झुंझुनू की ग्राम पंचायत धिंगड़िया में हुआ 'पर्यावरण चेतना यात्रा’ का आगाज, लगेंगे 5100 पौधे

जिले के सूरजगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत धिंगड़िया में बुधवार को उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया और जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली जाने वाली 'पर्यावरण चेतना यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्राचार्य सुरेंद्र कुमार डूडी ने बताया कि इस मानसून ऋतु के दौरान धिंगड़िया पंचायत में ग्राम पंचायत और शिक्षक दोनों मिलकर 5100 पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे.

झालावाड़. जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कृषि व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 का अंतिम परिणाम जारी करवाकर नियुक्ति प्रदान करने और अन्य रुकी हुई भर्तियों को पूर्ण कराने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने बताया कि राजस्थान में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 के अंतर्गत सभी विषयों के अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है. 1992 के बाद निकले कृषि व्याख्याता के पद के लिए कुल 2279 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के 4 महीने पश्चात भी उनको अंतिम परिणाम और नियुक्ति का इंतजार करना पड़ रहा है.

पढ़ें: पानी के लिए सड़क से लेकर जलदाय विभाग तक हंगामा, अफसरों के खिलाफ किया प्रदर्शन

एक तरफ सरकार कृषि विषय को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार स्कूलों में कृषि विषय बढ़ा रही है. दूसरी तरफ स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता ही नहीं हैं. जिससे कृषि विषय के विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है. संपूर्ण राजस्थान के विद्यालयों में कृषि व्याख्याताओं के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं.

रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में भी कई बार सरकार से मांग की जा चुकी है. लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण विद्यार्थियों का जीवन अंधकार में प्रतीत हो रहा है. इसके अलावा राजस्थान में पटवारी, रीट, कंप्यूटर शिक्षक सहित अनेक भर्तियों अटकी पड़ी हैं. ऐसे में भाजयुमो की मांग है कि कृषि व्याख्याता भर्ती को शीघ्र पूरी करवाए. साथ ही अन्य रुकी हुई भर्तियों को भी पूर्ण करवाया जाए. ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

पहल: झुंझुनू की ग्राम पंचायत धिंगड़िया में हुआ 'पर्यावरण चेतना यात्रा’ का आगाज, लगेंगे 5100 पौधे

जिले के सूरजगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत धिंगड़िया में बुधवार को उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया और जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली जाने वाली 'पर्यावरण चेतना यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्राचार्य सुरेंद्र कुमार डूडी ने बताया कि इस मानसून ऋतु के दौरान धिंगड़िया पंचायत में ग्राम पंचायत और शिक्षक दोनों मिलकर 5100 पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.