झालावाड़. जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व हुई 28 लाख रुपये की लूट की वारदात का शुक्रवार को पुलिस ने (28 lakh Loot with crop trader in Jhalawar) पर्दाफाश कर दिया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से लूट की राशि सहित वारदात में प्रयुक्त बाइक और देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.
एसपी रिचा तोमर ने बताया कि 10 नवंबर की रात को मध्यप्रदेश (Loot with crop trader in Jhalawar) के बडौद निवासी व्यापारी मनीष जैन चोमहला कस्बे से जींस बेचकर 28 लाख रुपए राशि लेकर बाइक से अपने गांव बड़ोद लौट रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी के समीप पिस्टल की नोक पर 28 लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद से ही 100 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीमें क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियो की धरपकड़ में जुटी हुई थी. इसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें. Loot case in Jhalawar: बंदूक की नोक पर व्यापारी से 28 लाख रुपए की लूट
आर्थिक तंगी के कारण की लूट : गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अभियुक्त प्रेम सिंह सोंधिया डग का निवासी है, जो ढाबा का संचालन करता (3 accused arrested in Loot case in Jhalawar) था. घर में अधिक कर्जा होने के कारण उसकी आर्थिक हालत खराब थी. इसी के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले व्यापारी की रेकी की. इसके बाद राहुल डोली और दिलीप डोली के साथ मिलकर बड़ोद जाते हुए व्यापारी को रास्ते में चोरबर्डी के पास रोककर पिस्टल की नोक पर 28 लाख रुपए लूट लिए. बहरहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 18 लाख 30 हजार 780 रुपए लूट राशि भी बरामद कर ली है. वारदात में प्रयुक्त बाइक और देसी कट्टा मय जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है.