झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव आए दोनों लोग जिले के पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के रिश्तेदार हैं.
पढ़ेंः देश में कोराना से मरने वालों की संख्या 488, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, शनिवार को पूरे जिले से कुल 86 सैंपल लिए गए थे. उनमें से दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बाकी बचे सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग पहले से ही प्रशासन के क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती थे. हालांकि, इन दोनों लोगों का पहले भी सैम्पल लेकर जांच की गई थी, जिसमें दोनो की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
पढ़ेंः कांग्रेस सरकार, भाजपा की आवाज को दबाना चाहती हैः सतीश पूनिया
बता दें कि, जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमिक लोगों का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है. ये सभी लोग जिले के पिडावा कस्बे के रहने वाले हैं.