कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में संचालित हो रहे कई निजी स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद इन स्कूलों में हड़कंप मचा रहा. स्कूल संचालकों का फोन आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. आनन-फानन में कुछ स्कूलों से बच्चों की छुट्टी कर दी गई, जबकि कुछ में असेंबली एरिया या खुले एरिया में बच्चों को खड़ा किया गया. वहीं, अन्य स्कूलों में पुलिस ने पहुंच कर जांच करने पहुंची है.
गणतंत्र दिवस नजदीक होने के चलते पुलिस ने भी एहतियातन सतर्कता बढ़ाते हुए डॉग और बम स्क्वॉड को मौके पर भेजा गया. कई थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर जांच भी की गई. वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी सूचना पर स्कूलों में पहुंचे. यह शिकायत दादाबाड़ी थाना, आरकेपुरम और उद्योग नगर थाना इलाके के स्कूलों में आई थी. दूसरी तरफ कोटा शहर में ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का भी प्रवास था. इसके चलते काफी सतर्कता बरती गई.
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम के चैयरमैन राजेश कृष्ण बिरला का कहना है कि ईमेल मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. इसके बाद बम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचा था. बच्चों की छुट्टी करने की जगह उन्हें असेंबली में एकत्रित कर दिया था. जांच से पुलिस संतुष्ट थी और इसमें कुछ भी नहीं निकला. तलवंडी निवासी सुनील अग्रवाल का कहना है कि उनके भतीजे व भतीजी कोटा ब्लड बैंक के नजदीक स्थित निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. ऐसे में अचानक उनके पास फोन आया कि बच्चों को ले जाया जाए. शुरुआत में कोई कारण भी नहीं बताया गया था. इसके बाद तुरंत तुरंत हुए बच्चों को लेने पहुंचे और वापस लेकर आए थे. कुछ बच्चे इस दौरान सहमे हुए भी थे. हालांकि, बाद में पता चला कि बम से उड़ाने की किसी ने अफवाह ही फैलाई है.
कुछ स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद बम और डॉग स्क्वॉयड सहित पुलिस जाप्ते को मौके पर भेजा गया था. हम लोग जांच से संतुष्ट हो गए. इसके बाद यह अफवाह ही निकली है. - मनीष शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक, चतुर्थ कोटा शहर.