ETV Bharat / state

जालोर में कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक, बाढ़ की आशंका के चलते अधिकारियों को दिए निर्देश

जालोर में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक हुई, जिसमें कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों से विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आने वाले दिनों में बाढ़ की आशंका के चलते अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

साप्ताहिक बैठक, Jalore News
जालोर में कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:53 PM IST

जालोर. जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन कल्याणकारी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति समयबद्ध तरीके से करने और आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जिले के कई उपखंड क्षेत्र में बाढ़ के हालात होने की आशंका है. ऐसे में अधिकारी बाढ़ के हालात से निपटने के लिए तैयार रहें.

वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में जुलाई माह में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री पता चल सके और संक्रमण से बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा सके.

पढ़ें: Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही जल-जीवन मिशन के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार गांवों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा. साथ ही जलदाय विभाग द्वारा निर्मित जीएलआर, जिनमें पाइपलाइन नहीं जुड़ी हुई है, उनमें पाइपलाइन जोड़कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए.

वहीं, जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वर्षा से पहले खराब सड़कों की मरम्मत एवं पिचिंग कार्य करवाने के लिए कहा. विद्युत विभाग के अधिकारियों को भादरूणा, सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में जहां पोल खड़े हैं, वहां पेंडिंग कनेक्शन की सूची भेजवाने और सर्वे करवाने के निर्देश दिए. बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 98 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 25,034...अब तक 521 मौतें

जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए खरीफ की फसल की बुवाई के दौरान खाद-बीज, उर्वरक एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने, विभाग के अधिकारियों को नवाचार करते हुए ड्रोन के जरिए बारिश से पहले बीजों का छिड़काव करवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में लाभांवितों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बाॅयज फंड का खेलकूद और लैब सहित अन्य विकास कार्यों में उपयोग करने, नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने, रोजगार विभाग और आरएसएलडीसी द्वारा राज कौशल पोर्टल पर पंजीयन बढ़ाने सहित पशुपालन, जल संसाधन और अन्य विभाग द्वारा हो रही कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की समय सीमा में प्राप्ति की बात कही. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने मनरेगा योजना के कार्यो, स्कूलों में वाॅलीबाॅल कोर्ट निर्माण, आदर्श श्मशान निर्माण और स्वच्छ भारत अभियान की कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में उप वन संरक्षक मंगल सिंह, जिला रसद अधिकारी एलआर.मीना, सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल, आरसीएचओ डाॅ. रमाशंकर भारती, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला, उप रजिस्ट्रार नारायण सिंह और उप निदेशक (कृषि) डाॅ. आरबी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

जालोर. जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जन कल्याणकारी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति समयबद्ध तरीके से करने और आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जिले के कई उपखंड क्षेत्र में बाढ़ के हालात होने की आशंका है. ऐसे में अधिकारी बाढ़ के हालात से निपटने के लिए तैयार रहें.

वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में जुलाई माह में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री पता चल सके और संक्रमण से बचाव के लिए विशेष प्रयास किए जा सके.

पढ़ें: Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही जल-जीवन मिशन के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार गांवों का चिन्हीकरण करने के लिए कहा. साथ ही जलदाय विभाग द्वारा निर्मित जीएलआर, जिनमें पाइपलाइन नहीं जुड़ी हुई है, उनमें पाइपलाइन जोड़कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए.

वहीं, जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को वर्षा से पहले खराब सड़कों की मरम्मत एवं पिचिंग कार्य करवाने के लिए कहा. विद्युत विभाग के अधिकारियों को भादरूणा, सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में जहां पोल खड़े हैं, वहां पेंडिंग कनेक्शन की सूची भेजवाने और सर्वे करवाने के निर्देश दिए. बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 98 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 25,034...अब तक 521 मौतें

जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए खरीफ की फसल की बुवाई के दौरान खाद-बीज, उर्वरक एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने, विभाग के अधिकारियों को नवाचार करते हुए ड्रोन के जरिए बारिश से पहले बीजों का छिड़काव करवाने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में लाभांवितों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बाॅयज फंड का खेलकूद और लैब सहित अन्य विकास कार्यों में उपयोग करने, नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने, रोजगार विभाग और आरएसएलडीसी द्वारा राज कौशल पोर्टल पर पंजीयन बढ़ाने सहित पशुपालन, जल संसाधन और अन्य विभाग द्वारा हो रही कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की समय सीमा में प्राप्ति की बात कही. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने मनरेगा योजना के कार्यो, स्कूलों में वाॅलीबाॅल कोर्ट निर्माण, आदर्श श्मशान निर्माण और स्वच्छ भारत अभियान की कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में उप वन संरक्षक मंगल सिंह, जिला रसद अधिकारी एलआर.मीना, सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल, आरसीएचओ डाॅ. रमाशंकर भारती, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला, उप रजिस्ट्रार नारायण सिंह और उप निदेशक (कृषि) डाॅ. आरबी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.