ETV Bharat / state

जालोरः बिजली के तार टूटने से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई - पानी की सप्लाई बंद

जालोर के गोविंदला में जलदाय विभाग के सामने लगे खंबों पर तार टूटने के कारण आए दिन विद्युत और पानी की सप्लाई बंद हो जाती है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार क्षेत्रवासियों ने जेईएन से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Ahore news,  jalore news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, गोविंदला जलदाय विभाग, आहोर बिजली विभाग
गोविंदला में ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:11 PM IST

आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड के गोविंदला में जलदाय विभाग के सामने लगे खंबो पर आए दिन तार टूटने से गांव में होने वाली विद्युत और पानी की सप्लाई बंद हो रही है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को आए दिन विद्युत और जल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हर रोज टूट रहे बिजली के तार से परेशान ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भाद्राजून से मोकलसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर तार अत्यधिक नीचे होने की वजह से आए दिन भारी वाहनों से तार टकराने की वजह से तार टूट रहे हैं. जिससे पूरे गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो रही है. साथ ही विद्युत सप्लाई के साथ पानी की सप्लाई भी बंद हो रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के बयान दर्ज करेगी SOG, मानेसर में तीसरी टीम ने किया कैंप

वार्ड पंच राजू सिंह गोविंदला ने बताया कि तार अत्यधिक नीचे है, इसको लेकर कई बार जेईएन को शिकायत की पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही कोई संतोषजनक जवाब मिला. ग्रामीण भोपाल सिंह गोविंदला ने बताया कि मुख्य मार्ग पर तार होने की वजह से आए दिन वाहनों से तार टकरा कर टूट रहे हैं. तारों के नीचे झाड़ियां और कांटे होने की वजह से आग लगने का भी सदैव खतरा मंडरा रहा है. आस-पड़ोस में लोगों के वाड़े और घर हैं, जिसकी वजह से लोगों को चिंता सता रही है. लेकिन इस संबंध में डिस्कॉम कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

आहोर (जालोर). जिले के आहोर उपखंड के गोविंदला में जलदाय विभाग के सामने लगे खंबो पर आए दिन तार टूटने से गांव में होने वाली विद्युत और पानी की सप्लाई बंद हो रही है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को आए दिन विद्युत और जल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हर रोज टूट रहे बिजली के तार से परेशान ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भाद्राजून से मोकलसर जाने वाले मुख्य मार्ग पर तार अत्यधिक नीचे होने की वजह से आए दिन भारी वाहनों से तार टकराने की वजह से तार टूट रहे हैं. जिससे पूरे गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो रही है. साथ ही विद्युत सप्लाई के साथ पानी की सप्लाई भी बंद हो रही है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के बयान दर्ज करेगी SOG, मानेसर में तीसरी टीम ने किया कैंप

वार्ड पंच राजू सिंह गोविंदला ने बताया कि तार अत्यधिक नीचे है, इसको लेकर कई बार जेईएन को शिकायत की पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही कोई संतोषजनक जवाब मिला. ग्रामीण भोपाल सिंह गोविंदला ने बताया कि मुख्य मार्ग पर तार होने की वजह से आए दिन वाहनों से तार टकरा कर टूट रहे हैं. तारों के नीचे झाड़ियां और कांटे होने की वजह से आग लगने का भी सदैव खतरा मंडरा रहा है. आस-पड़ोस में लोगों के वाड़े और घर हैं, जिसकी वजह से लोगों को चिंता सता रही है. लेकिन इस संबंध में डिस्कॉम कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.