जालोर. मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के मौके पर चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 274 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. इसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं के अलावा कई माता-पिता भी बच्चों को लेकर शिविर में आए. इस दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं को जीवन रक्षक टीके लगाए गए और सलाह भी दी गई.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमाशंकर भारती ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर जिले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर जीवनरक्षक टीके लगाए गए हैं. कोविड-19 प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जगहों के आंगनबाड़ी केंद्रों, सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन कर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का आयोजन हुआ. जिसमें गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए.
ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
साथ ही आगंनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाएं प्रदान की गईं. वहीं, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांचे भी हुई. इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, बीएएफ और पीएचएस ने टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग और निरीक्षण किया.