रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान शिक्षक संघ ने जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन देकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की.
संगठन के उपशाखाध्यक्ष रामकरण चारण ने बताया कि सरकार ने पुलिस और चिकित्सा कर्मियों को छोड़कर शिक्षकों सहित शेष कर्मचारियों से उनकी बिना सहमति से ही प्रतिमाह वेतन कटौती के मनमाने आदेश जारी किए हैं. अधीनस्थ शिक्षकों के वेतन से एक दिन और शिक्षा अधिकारियों के वेतन से दो दिन प्रतिमाह की वेतन कटौती की जाएगी. यह कटौती अनिश्चित अवधि तक होगी. राज्य सरकार के इस मनमाने और निरकुंश आदेशों से संपूर्ण शिक्षक और कर्मचारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है.
उपशाखा मंत्री जयंतीलाल प्रजापत ने बताया कि सरकार शिक्षक संवर्ग को उक्त वेतन कटौती आदेश से तत्काल मुक्त करने के आदेश प्रदान करे. साथ ही मार्च 2020 के 16 दिवस के स्थगित वेतन को भी अति शीघ्र ही दिलाया जाए और उपार्जित अवकाशों के नगरीकरण पर लगी रोक तत्काल हटाए जाए.
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दलपत सिंह देवड़ा, नवाब खां, छैलसिंह देवल, जगदीशसिंह देवड़ा, जामताराम, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयंतीलाल भांड, पूर्व ब्लॉक मंत्री नरेंद्र सिंह, भगवत सिंह राणावत, कालूराम भुरावत, देवीसिंह राजीकावास व छैलसिंह निम्बज आदि मौजूद रहे.