जालोर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट को संबंधित उपखंड के लिए इंसीडेंट कमान्डर्स के रूप में नियुक्ति करने के आदेश जारी किए हैं. यह अधिकारी कोरोना संक्रमण से बचाव और व्यवस्थाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स की पालना अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेंगे.
पढ़ेंः भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखेंगे 'मैं कोरोना वॉरियर हूं...'
गुप्ता ने बताया कि सांचोर के लिए उपखंड मजिस्ट्रट भूपेन्द्र कुमार यादव, जालोर के लिए चम्पालाल जीनगर, बागोड़ा के लिए मृदुला शेखावत, सायला के लिए गोमती शर्मा, रानीवाड़ा के लिए प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, भीनमाल के लिए अवधेश मीणा, जसवन्तपुरा के लिए पुष्पा कंवर सिसोदिया, आहोर के लिए प्रशान्त शर्मा और चितलवाना उपखंड के लिए मान सिंगाराम को इंसीडेंट कमान्डर्स नियुक्त किया है. साथ में उन्होंने निर्देश जारी किए की सभी विभागों के अधिकारी भी इंसीडेंट कमान्डर्स के निर्देशन में कार्य करेंगे.