ETV Bharat / state

जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट

author img

By

Published : May 6, 2021, 7:49 PM IST

Updated : May 6, 2021, 11:01 PM IST

जालोर के लाछड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही है. शाम 6 बजे बोरवेल में कैमरे से बच्चे के विजुअल प्राप्त किए गए. विजुअल में बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है. एसडीआरएफ लगातार नली से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है. रस्सी के सहारे बच्चे तक पानी की बोतलें और बिस्किट पहुंचाए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी गुजरात से रवाना हो चुकी है.

child fell into borewell in jalore,  4 year old boy fell into borewell
जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा

सांचौर (जालोर). जिले के लाछड़ी गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को निकालने के लिए एसडीआरएफ की तरफ से राहत व बचाव का काम जारी है. बच्चे तक नली के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. एसडीआरएफ ने खाने के लिए रस्सी के सहारे बच्चे तक बिस्किट और पीने के लिए पानी की बोतलें पहुंचाई हैं. बोरवेल में फंसे बच्चे के विजुअल भी सामने आए हैं. जिनमें बच्चा सुरक्षित नजर आ रहा है.

पढ़ें: जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

शाम 6 बजे तक बच्चा पूरी तरह से बोरवेल में सुरक्षित है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं और बच्चे से बात करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऊपर से आवाज लगाने पर बच्चा रिस्पांस भी कर रहा है. बोरवेल कच्चा होने की वजह से बच्चे को बाहर निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटनास्थल पर पूरा गांव उमड़ आया है. सभी बच्चे की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा

कैसे गिरा था बच्चा बोरवेल में

बुधवार को लाछड़ी गांव के किसान नगाराम देवासी के खेत में बोरवेल खोदा गया था. जिसकी गहराई 90 फीट के करीब है. इसके ऊपर लोहे की तगारी रख दी गई थी. लेकिन गुरुवार 6 मई को सुबह 10 बजे के करीब नगाराम का 4 साल का बच्चा अनिल खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंच गया और उसपर लगी लोहे की तगारी को हटाकर उसमें झांकने लगा. अचानक से बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा नीचे गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिये.

एनडीआरएफ की टीम पहुंची

बच्चे का रेस्क्यू करने के लिए गुजरात से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

सांचौर (जालोर). जिले के लाछड़ी गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को निकालने के लिए एसडीआरएफ की तरफ से राहत व बचाव का काम जारी है. बच्चे तक नली के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. एसडीआरएफ ने खाने के लिए रस्सी के सहारे बच्चे तक बिस्किट और पीने के लिए पानी की बोतलें पहुंचाई हैं. बोरवेल में फंसे बच्चे के विजुअल भी सामने आए हैं. जिनमें बच्चा सुरक्षित नजर आ रहा है.

पढ़ें: जालोर में 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा, राहत एवं बचाव कार्य शुरू

शाम 6 बजे तक बच्चा पूरी तरह से बोरवेल में सुरक्षित है. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं और बच्चे से बात करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऊपर से आवाज लगाने पर बच्चा रिस्पांस भी कर रहा है. बोरवेल कच्चा होने की वजह से बच्चे को बाहर निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घटनास्थल पर पूरा गांव उमड़ आया है. सभी बच्चे की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.

जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा

कैसे गिरा था बच्चा बोरवेल में

बुधवार को लाछड़ी गांव के किसान नगाराम देवासी के खेत में बोरवेल खोदा गया था. जिसकी गहराई 90 फीट के करीब है. इसके ऊपर लोहे की तगारी रख दी गई थी. लेकिन गुरुवार 6 मई को सुबह 10 बजे के करीब नगाराम का 4 साल का बच्चा अनिल खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंच गया और उसपर लगी लोहे की तगारी को हटाकर उसमें झांकने लगा. अचानक से बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा नीचे गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिये.

एनडीआरएफ की टीम पहुंची

बच्चे का रेस्क्यू करने के लिए गुजरात से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

Last Updated : May 6, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.