ETV Bharat / state

जालोर: अब बाहरी जिलों से आने सभी लोगों को सरकारी सेंटर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 5:23 PM IST

जालोर में जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में बाहरी जिलों से आने वाले सभी व्यक्तियों को भी क्वॉरेंटाइन करने के सख्त निर्देश दिए है. कलेक्टर गुप्ता के अनुसार जिले में 11 बड़े सेंटर बनाए हुए है, फिर भी अगर जगह कम पड़ रही है तो सरकारी स्कूलों के भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपयोग लिया जाएगा.

Jalore's border seal, जालोर में कोरोना वायरस
लोगों को सरकारी सेंटर में किया जाएगा क्वारंटाइन

जालोर. प्रदेश के दूसरे जिलों में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जालोर जिला प्रशासन भी अब सख्ती बरत रहा है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट को एक निर्देश जारी किया हैं.

जिसमें यदि कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा के बाहर या अन्य जिला या प्रदेश से बिना सक्षम स्वीकृति के उनके उपखंड क्षेत्र में प्रवेश करता है या सक्षम स्वीकृति से आया है, लेकिन स्वीकृति का कारण संतोषप्रद नहीं है, तो उस व्यक्ति को तत्काल संबंधित उपखंड क्षेत्र में चिंहित क्वॉरेंटाइन कैंप में 28 दिन तक के लिए रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन व्यक्ति अगर नियम का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जालोर: अब बाहरी जिलों से आने सभी लोगों को सरकारी सेंटर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

पड़ोसी जिले में पॉजिटिव आने के बाद सीमा पूरी तरह सील

बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सरहदी गांवों की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाड़मेर जिले से आने वाले सभी कच्चे या पक्के मार्गों को अवरुद्ध करवाकर सरकारी कर्मचारियों को तैनात कर दिया है.

पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग

इतनी सख्ती के बावजूद अगर कोई व्यक्ति दूसरे जिले से आता है तो उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में 28 दिन रखा जाएगा. कलेक्टर के अनुसार जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों में पहले से 11 बड़े सेंटर बनाए हुए है. इसके अलावा उपखंड मुख्यालय पर स्थित राउमावि या रामावि भवन को भी क्वॉरेंटाइन कैम्प के उपयोग में लेने के आदेश जारी कर दिए है.

जालोर. प्रदेश के दूसरे जिलों में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जालोर जिला प्रशासन भी अब सख्ती बरत रहा है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट को एक निर्देश जारी किया हैं.

जिसमें यदि कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा के बाहर या अन्य जिला या प्रदेश से बिना सक्षम स्वीकृति के उनके उपखंड क्षेत्र में प्रवेश करता है या सक्षम स्वीकृति से आया है, लेकिन स्वीकृति का कारण संतोषप्रद नहीं है, तो उस व्यक्ति को तत्काल संबंधित उपखंड क्षेत्र में चिंहित क्वॉरेंटाइन कैंप में 28 दिन तक के लिए रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन व्यक्ति अगर नियम का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जालोर: अब बाहरी जिलों से आने सभी लोगों को सरकारी सेंटर में किया जाएगा क्वॉरेंटाइन

पड़ोसी जिले में पॉजिटिव आने के बाद सीमा पूरी तरह सील

बाड़मेर जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सरहदी गांवों की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाड़मेर जिले से आने वाले सभी कच्चे या पक्के मार्गों को अवरुद्ध करवाकर सरकारी कर्मचारियों को तैनात कर दिया है.

पढ़ेंः जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग

इतनी सख्ती के बावजूद अगर कोई व्यक्ति दूसरे जिले से आता है तो उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में 28 दिन रखा जाएगा. कलेक्टर के अनुसार जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों में पहले से 11 बड़े सेंटर बनाए हुए है. इसके अलावा उपखंड मुख्यालय पर स्थित राउमावि या रामावि भवन को भी क्वॉरेंटाइन कैम्प के उपयोग में लेने के आदेश जारी कर दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.