सांचौर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ हल्का पटवारी ने खुदपर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं. वहीं पीड़ित ने सांचौर पुलिस थाने मे एफआईआर दर्ज करवाई है. यह मुकदमा राजकार्य में बाधा डालने का दर्ज किया गया है.
पटवारी जयराम विश्नोई ने बताया कि वो पटवार भवन सांकड़ मे ग्रामीणों की समस्या निस्तारण कर रहे थे. उस वक्त उनके मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. पटवारी विश्नोई ने इसकी जानकारी सांकड़ चौकी प्रभारी विनोद पूनिया को दी.
पढ़ेंः बांसवाड़ा : 10 हजार की रिश्वत लेते ACB ने चौकी इंचार्ज को दबोचा
उन्होंने बताया कि पूनिया सांचौर पुलिस थाना मे होने की वजह से समय पर नही पहुंचे. इस दौरान जब वे थानाधिकारी का इंतजार कर रहे थे, तब सांचौर तहसील कार्यालय से उनके पास सूचना मिलती हैं कि शीघ्र सभी पटवारी तहसीलदार के समक्ष हाज़िर हों. ऐसे में पटवारी जयराम विश्नोई जैसे ही सांचौर के लिए निकले उस दौरान सामने से तेज गति मे आ रही स्विफ्ट कार अंदर आ गई.
पढ़ेंः 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'
पटवारी जयराम ने बताया कि हमले का आभास होने पर वे अपनी कार लेकर वहां से सांचौर की तरफ भागे लेकिन हमलावरों की कार ने पीछा करते हुए ओवरटेक कर लिया और आगे जाकर रोक गाड़ी रोक दी. उस कार में तीन युवक हॉकी के साथ बाहर निकले और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसमें उन्हें कुछ चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि किसी तरीके से वे वहां से जान बचाकर भागे और सीधे थाने पहुंचे. जहां 3 आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.