ETV Bharat / state

जालोर: पंचायती राज चुनावों को लेकर भाजपा सांकड मण्डल की बैठक आयोजित - जालोर में बैठक का आय़ोजन

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सांकड मण्डल की ओर से पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सांकड मण्डल अध्यक्ष अमृत लाल चौधरी ने कहा कि विधायक नारायण सिंह देवल को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने इतना बड़ा पद और सम्मान दिया है कि पूरा जालोर जिला अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

rajasthan news, jalore news
पंचायतीराज चुनावों को लेकर भाजपा सांकड मण्डल की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:51 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी सांकड मण्डल की ओर से पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल का स्वागत और अभिनन्दन किया गया. सांकड मण्डल अध्यक्ष अमृत लाल चौधरी ने कहा कि विधायक नारायण सिंह देवल को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने इतना बड़ा पद और सम्मान दिया है कि पूरा जालोर जिला अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. देवल के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सांकड आगमन पर मण्डल की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया था.

पढ़ें- साइकिल रैली निकाल कोरोना से बचाव और जागरूकता का दिया संदेश

बैठक में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के टिकिट वितरण में क्षेत्र से अच्छी छवि और जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकिट देने, इन चुनावों में अधिक से अधिक पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बनाने, पार्टी की विचारधारा को आम जन तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरूदान चारण, जालम सिंह, रामलाल, गणेशाराम देवासी, आईदान लाछीवाड, गंगा सिंह, दुर्गाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सिविल राईट्स और एएचटी राजस्थान के आदेशानुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के निर्देशन में राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान अपनी बात आवाज कार्यक्रम के तहत बड़गांव पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज किशोर सिंह और बीट प्रभारी लल्लूराम मीणा ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में व अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

इस दौरान चौकी इंचार्ज किशोर सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिलाओं को स्वयं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कानून बना रखा है. महिला पर होने वाले अत्याचारों के संबंध में उनके क्या-क्या अधिकार हैं और किन अधिकारों के तहत महिला अपनी आत्मरक्षा के लिए कानून का सहारा ले सकती है.

पढ़ें- मुम्बई के सिटी सेन्टर मॉल के व्यापारियों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमण्डल, आर्थिक मदद दिलाने का दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि समय बदल गया है, सबसे पहले महिलाओं को शिक्षित भी होना पड़ेगा और शिक्षित महिला ही नवीन समाज का निर्माण करती है. आज सम्पूर्ण देश में महिला जागृति के लिए अभियान चलाया जाता है और उस अभियान को सार्थक बनाने के लिए हमें स्वयं को मजबूत बनाते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा. इस दौरान कांस्टेबल भरत कुमार पंचाल, एएनएम रामेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी, आशा सहयोगिनी पवनी देवी, दुग्ध डेयरी संचालक जेठाराम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

जुआ खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4030 रूपए बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओऱ से रानीवाड़ा कस्बे में अलग-अलग जगह से अवैध जुआ पर्चियां काटते हुए अवतार सिंह पुत्र ओख सिंह जाति राजपूत निवासी सेवाड़ा व अरविंद कुमार पुत्र छोगाजी जाति राजपुरोहित निवासी सेवाड़ा गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4030 रूपए बरामद किया था. साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. इस कार्रवाई में एएसआई जाकाराम, अल्ताफ हुसैन कांस्टेबल नानजीराम, हनुमानराम, नरेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, लल्लूराम और जयकिशन शामिल थे.

पढ़ें- जालोर : बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग, किसानों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

जालोर में पीड़ित को लाया गया घर

जालोर के रानीवाड़ा में पिछले दिनों रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. जिसके बाद घायल पीड़ित युवक का गुजरात के धानेरा में इलाज चल रहा था. अभी पीड़ित युवक के स्वास्थ्य में सुधार होने की वजह से पीड़ित युवक को घर पर लाया गया है.

जिसको लेकर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी आदरवाड़ा पहुंचकर पीड़ित श्रवण कुमार गर्ग से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं पीड़ित युवक श्रवण कुमार गर्ग के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी सांकड मण्डल की ओर से पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में नवनियुक्त भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल का स्वागत और अभिनन्दन किया गया. सांकड मण्डल अध्यक्ष अमृत लाल चौधरी ने कहा कि विधायक नारायण सिंह देवल को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने इतना बड़ा पद और सम्मान दिया है कि पूरा जालोर जिला अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. देवल के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सांकड आगमन पर मण्डल की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया था.

पढ़ें- साइकिल रैली निकाल कोरोना से बचाव और जागरूकता का दिया संदेश

बैठक में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के टिकिट वितरण में क्षेत्र से अच्छी छवि और जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकिट देने, इन चुनावों में अधिक से अधिक पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बनाने, पार्टी की विचारधारा को आम जन तक पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरूदान चारण, जालम सिंह, रामलाल, गणेशाराम देवासी, आईदान लाछीवाड, गंगा सिंह, दुर्गाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार

जालोर के रानीवाड़ा में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सिविल राईट्स और एएचटी राजस्थान के आदेशानुसार जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह और रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के निर्देशन में राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान अपनी बात आवाज कार्यक्रम के तहत बड़गांव पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज किशोर सिंह और बीट प्रभारी लल्लूराम मीणा ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में व अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

इस दौरान चौकी इंचार्ज किशोर सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा और महिलाओं को स्वयं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कानून बना रखा है. महिला पर होने वाले अत्याचारों के संबंध में उनके क्या-क्या अधिकार हैं और किन अधिकारों के तहत महिला अपनी आत्मरक्षा के लिए कानून का सहारा ले सकती है.

पढ़ें- मुम्बई के सिटी सेन्टर मॉल के व्यापारियों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमण्डल, आर्थिक मदद दिलाने का दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि समय बदल गया है, सबसे पहले महिलाओं को शिक्षित भी होना पड़ेगा और शिक्षित महिला ही नवीन समाज का निर्माण करती है. आज सम्पूर्ण देश में महिला जागृति के लिए अभियान चलाया जाता है और उस अभियान को सार्थक बनाने के लिए हमें स्वयं को मजबूत बनाते हुए अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा. इस दौरान कांस्टेबल भरत कुमार पंचाल, एएनएम रामेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी, आशा सहयोगिनी पवनी देवी, दुग्ध डेयरी संचालक जेठाराम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

जुआ खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जालोर के रानीवाड़ा में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 4030 रूपए बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस थानाधिकारी पदमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओऱ से रानीवाड़ा कस्बे में अलग-अलग जगह से अवैध जुआ पर्चियां काटते हुए अवतार सिंह पुत्र ओख सिंह जाति राजपूत निवासी सेवाड़ा व अरविंद कुमार पुत्र छोगाजी जाति राजपुरोहित निवासी सेवाड़ा गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 4030 रूपए बरामद किया था. साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. इस कार्रवाई में एएसआई जाकाराम, अल्ताफ हुसैन कांस्टेबल नानजीराम, हनुमानराम, नरेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, लल्लूराम और जयकिशन शामिल थे.

पढ़ें- जालोर : बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग, किसानों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

जालोर में पीड़ित को लाया गया घर

जालोर के रानीवाड़ा में पिछले दिनों रानीवाड़ा तहसील के आदरवाड़ा गांव में तीन-चार बदमाशों ने श्रवण कुमार गर्ग नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी. जिसके बाद घायल पीड़ित युवक का गुजरात के धानेरा में इलाज चल रहा था. अभी पीड़ित युवक के स्वास्थ्य में सुधार होने की वजह से पीड़ित युवक को घर पर लाया गया है.

जिसको लेकर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रतन देवासी आदरवाड़ा पहुंचकर पीड़ित श्रवण कुमार गर्ग से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं पीड़ित युवक श्रवण कुमार गर्ग के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.