जालोर. राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए मुहिम 'मास्क चैलेंज' चलाई जा रही है. इसके तहत लोगों को मास्क पहनने और कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए आमजन इस मुहिम में भाग ले सकेंगे. इस चैलेंज में भाग लेने के लिए राज कोविड इनफो एप पर रजिस्टर करना पड़ेगा.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने की इस मुहिम में भाग लेने के लिए राज्य सरकार की मुहिम मास्क चैलेंज को अपनाकर आमजन इसमें अपनी भागीदारी निभाएं. मुहिम के तहत अपने आसपास के 10 लोगों को मास्क वितरित करें और लोगों को मास्क देकर शपथ दिलाए कि हम स्वयं, अपने परिवार और अपने समाज को मास्क पहनने के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही अन्य 10 लोगों को मास्क बांटने के लिए प्रोत्साहित करें.
यह भी पढ़ें: पायलट के अस्तित्व को चैलेंज करना तो दूर, उनके घुटनों तक भी कोई गुर्जर नेता नहीं आता : किरोड़ी लाल
मुहिम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों में मास्क वितरित करें. मास्क वितरित करते समय मास्क पहने हुए सेल्फी लें और उस पिक्चर/फोटो को राज कोविड इनफो एप के माध्यम से साझा करें. चुनी हुई बेहतर सेल्फी को राज्य सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर साझा किया जाएगा और उसका लिंक संबंधित मोबाइल नंबर पर भी भेजा जाएगा.