आहोर(जालोर). जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व पर दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. आहोर कस्बे में सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों व फूलों से सजाया गया. महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही मंदिरों में भक्तों द्वारा दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक, जलाभिषेक किया गया और भक्त भगवान शंकर को प्रसंन्न करने में जुटे रहे.
रात को शिव मंदिरों में भजनसंध्या का आयोजन भी किया गया. भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, फल-फूल चढ़ाकर चंदन तिलक लगाया. भाद्राजून गांव स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, जागनाथ महादेव मंदिर, सुर्भद्रा-अर्जुन धाम स्थित धुडेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठ स्थित निलकंठ महादेव मंदिर, रायथल स्थित पाड़ेश्वर महादेव मंदिर, मालगढ़ स्थित सुर्यकुण्ड मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ रही.
पढ़ें: कोटा में महाशिवरात्रि के मौके पर कुश्ती दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखम
वहीं भाद्राजून स्थित सुभद्राअर्जुन धाम में धुडे़श्वर महादेव मंदिर में स्वामी संतोष भारती महाराज व श्रद्धालुओं द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् रूप से विशाल शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्त मगसिंह राजपुरोहित द्वारा भाद्राजून ढाणी में दिनभर शिवधून के साथ लोगो को भगवान शंकर के प्रसाद स्वरूप फल वितरण किए गए.