भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन को लेकर प्रशासन कई तरह के हथकंडे अपना रही है. बार-बार बाहर घूमने वाले लापरवाह लोगों को काबू करने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कई तरीके आजमाने पढ़ रहे हैं. भीनमाल में पुलिस प्रशासन अनुठा तरीका अपना रहा है. उपखंड मुख्यालय पर शहर में बिना काम से बाहर घूमने वालों को पकड़ कर श्रम दान करवा रही है. यह तरीका अनोखा है और काफी असर कर रहा है.
जानकारी के अनुसार शहर में अनावश्यक घूमते पाए जाने पर लोगो को डॉक्टर अंबेडकर छात्रावास लेकर जाया जा रहा है. जिसे आइसोलेट केंद्र बनाया गया है. वहां इन लोगों से बाहर बने मैदान में श्रम दान करवाया जा रहा है. जिससे लोग दूसरी बार बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः SPECIAL: भूख-प्यास और लाचारी ने इस परिवार को 1000 किमी पैदल चलने को किया मजबूर
श्रम दान के बाद घुमक्कड़ों में आई कमी
प्रशासन की ओर से जब से श्रमदान का तरीका अपनाया है. उसके बाद बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है. जानकारी के अनुसार भीनमाल शहर में बार-बार बाहर घूमने वाले लापरवाह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने श्रम दान का अनोखा तरीका आजमाया जिसके बाद लापरवाह लोग की संख्या में काफी हद तक पाबंदी लग गई है.
जिले का कोरोना अपडेट
जिले में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है, विभाग की ओर से अब तक कुल 112 सैम्पल जांच के लिए गए. इनमें से 111 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीम रविवार को एक सैम्पल जांच के लिए भिजवाया गया है. चिकित्साकर्मी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. मंगलवार को 539 टीमों ने सर्वे किया और जिले में अब तक 2,04,230 घरों के 6 लाख से अधिक सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
ये पढ़ेंः स्पेशल: कभी ट्रक पर चढ़ा तो कभी पैदल नापी सड़क, 1800 किमी चलकर पहुंचा अपने घर
सीएमएचओ ने की अपील
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्रसिह देवल ने आमजन से अपील की है कि, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. कोरोना संबधित किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं का प्रसार न करें. अफवाहों के कारण आमजन में भयावह स्थिति पैदा हो जाती है, यह अपराध की श्रेणी में आता है. अफवाहों से भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना को हराने में प्रशासन और चिकित्सा विभाग का सहयोग करें.