जालोर. जयपुर के रामगंज से निकल कर बाड़मेर के कितलोरिया गांव पहुंचे प्रिंसिपल अब्दुल रहमान के मामले के बाद जालोर में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एतिहातन आदेश जारी करके लॉकडाउन के दौरान जिले से बाहर रह रहे सभी अधिकारियों को यथा स्थान पर रहने के निर्देश दिए है. आदेश में बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले ऐसे समस्त राजकीय अधिकारी और कर्मचारी जो जिले से बाहर रह रहे हैं. उनको स्पष्ट निर्देश दिए है कि फिलहाल आगामी आदेश तक जिस जगह रह रहे है उसी जगह ही निवासरत रहें.
कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में अगर किसी भी विभाग में उक्त कर्मचारियों और अधिकारियों की जरूरत होगी तो, वे जिला कलक्टर से अनुमति लेकर जिले में प्रवेश करें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः लॉकडाउनः बाहर निकले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा, होम क्वॉरेंटाइन की दी हिदायत
कोरोना से मुक्त रखना प्रशासन के लिये कड़ी चुनौती
जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है, लेकिन प्रशासन के सामने जालोर को कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज से बचाये रखना बड़ी चुनौती है. जिसके चलते जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. गौरतलब है कि, बाड़मेर जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रिंसिपल रहमान जयपुर से आये थे. ऐसे में जालोर में सतर्कता बरतते हुए आदेश जारी किया गया है.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL
सैकड़ों कार्मिक है जिले से बाहर
कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पहले स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी थी. ऐसे में ज्यादातर शिक्षक अपने गांव निकल गए. बाद में अचानक लॉकडाउन लागू कर दिया. जिसके बाद सैकड़ों कार्मिक अपने अपने घरों में या जिले से बाहर फंस गए. अब चुपके से जालोर में आ रहे है. जिसके कारण कलेक्टर ने आदेश जारी करके जिले में आने से रोक लगा दी है.