जयपुर. प्रदेश के भट्टा बस्ती में कर्फ्यू पर प्रशासन कितनी सख्त है इसका एक नजारा मंगलवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा मे देखने को मिला. दरअसल भट्टा बस्ती में लगे सख्त कर्फ्यू को तोड़ कर तीन युवक पैदल घर से निकल कर अपनी मीट की दुकान खोलने पहुंच गए. जब इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो हड़कंप सा मच गया.
मौके पर अधिकारियों ने तीनों युवकों से पूछताछ की इसके बाद उसे पकड़कर स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने तीनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और होम आइसोलेशन करके घर में रहने की हिदायत दी. स्थानीय लोगों ने बताया कई लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ चुके हैं. इसलिए इस वायरस से बचने के लिए अपने घरों में ही हैं. इसके बाद भी कुछ युवक ऐसे है जो अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे. लगातार संक्रमित एरिया से निकलकर शहर में घूम रहे हैं.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL
भट्टा बस्ती एरिया में रहने वाले तीन युवकों की सैनिक मीट के नाम से दुकान झोटवाड़ा पुलिया के नीचे हैं. यह तीनों युवक पुलिस की निगरानी से बचकर पैदल ही यहां पहुंच गए और अपनी मीट की दुकान खोलकर बिना सोशल डिस्टेंस के लोगों को मीट बेचने लगे. जिसका लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. भट्टा बस्ती इलाके में कर्फ्यू के बावजूद लोग चोरी-छिपे निकलकर दूसरी जगह पर अपनी दुकान चला रहे हैं. लगातार तीसरे दिन झोटवाड़ा में यह बात सामने आई हैं. इससे पहले भी रामगंज क्षेत्र के दो युवक झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर एरिया में अपनी किराना की दुकान खोलने पहुंच गए थे. कॉलोनी वासियों ने शिकायत की तो दुकान को बंद कराया गया.