जयपुर. राजधानी जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं अब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का इस मामले पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मंत्री खाचरियावास यह कहते नजर आ रहे हैं कि जो लोग कोरोना संक्रमण के समय भी बेफिजूल की बातों को लेकर विरोधबाजी कर रहे हैं, उनको कोरोना होगा.
दरअसल, प्रताप सिंह इस बात से नाराज थे कि कुछ लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि जो कोरोना वायरस होते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है, उनकी एक लेयर बनाकर श्मशान और कब्रिस्तान में भेजते हैं. कब्रिस्तान में तो इस बात का अब तक विरोध नहीं हुआ, लेकिन श्मशान में हो गया है. कई लोग बड़े ठेकेदार हैं वह यह सोचे कि अगर उनको कोरोना हो जाएगा और वह शमशान जाएंगे तो उनका क्या होगा.
पढ़ें- डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट
खाचरियावास कह रहे हैं कि कई लोग कह रहे हैं कि अस्पताल में यहां नहीं रखा जाए. अगर अस्पताल में नहीं लाए तो क्या जंगल में लेकर जाएं मरीज को. जब तेरे घर में होगा, तेरे परिवार में होगा तो क्या करेंगे. ऐसे में अगर कल को मुख्यमंत्री, मंत्री, पुलिस कंपाउंडर और डॉक्टर कह देंगे कि कोरोना वाले के पास नहीं जाएंगे तो फिर देश कैसे चलेगा.
प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी अशफाक को कोरोना वायरस था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. उनको कोरोना हो गया और उनके खुद के होटल में घुसने से लोग उनके परिवार पर ऑब्जेक्शन कर रहे हैं, क्या यह सही है? मैंने खुद कहा है कि जो कॉलोनियों के अंदर होटल है उसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बनेंगे. लेकिन अगर कल को हिंदू की कॉलोनी में हिंदू कह देगा कि वह उसे नहीं रहने देगा, मुस्लिम की बस्ती में मुस्लिम कह देगा तो ऐसी बातें पाप है. उन्होंने कहा कि जो ज्यादा विरोधबाजी करेगा उनको पक्का कोरोना होगा.