जालोर. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने जेल प्रशासन को कोरोना एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए और कैदियों को दिए जाने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए.
कोरोना वायरस के चलते जेलों की व्यवस्थाओं में काफी कुछ बदलाव किया गया है. जिसके निरीक्षण के लिए कलेक्टर ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर, कारागृह की व्यवस्थाओं को जांचा और सुधार के आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने जिला कारागृह में पहुंचकर कैदियों से बात की. उनसे भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी, साफ-सफाई के बारे में पूछा. कलेक्टर ने पढ़ने में रूचि रखने वाले कैदियों से भी बात की. साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए दी जा रही किताबों के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: कोटा: कोरोना जागरूकता के लिए विशेष रथ रवाना, जानें क्या है खास
कलेक्टर ने पढ़ाई-लिखाई करने वाले कैदियों को किताबें मुहैया कराने के संबंध में भी जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान जेलर अब्दुल सैयद अंसारी ने कारागृह में संचालित व्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर गुप्ता को अवगत कराया. जेल में कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी कलेक्टर ने आदेश दिए.
जालोर में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के कुल 1,310 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें ज्यादातर केस रिकवर हो चुके हैं. जिले में 53 एक्टिव केस हैं. वहीं 1,248 लोग ठीक हो गए हैं और 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.