जालोर. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को आकोली ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं मौजिज लोगों की उपस्थिति में गांव की विद्युत सड़क एवं पेयजल संबंधी समस्याओं को सुना एवं उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.
![Jalore news, Collector inspected, Akoli Gram Panchayat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:13:21:1616244201_rj-jlr-01-dm-visit-akoli-av-rj10031_20032021180648_2003f_1616243808_630.jpg)
उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से आधार सीडिंग एवं पेंशन की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्ति तक पहुंचे, ऐसा सुनिश्चित करें. उन्होंने गांव में गौशाला के लिए भूमि आवंटन एवं ट्रांसफार्मर लगवाने की मांगों को सुनकर त्वरित प्रक्रिया अमल में लाने के निर्देश देने के साथ-साथ गांव में नवनिर्मित ट्यूबेल का जायजा लेकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित
इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवाए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके. इस दौरान जालौर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता आशीष द्विवेदी और सरंपच भानाराम सुथार सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.