जालोर. लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है. जिले में लोगों को रोजगार देने के लिए चल रहे मनरेगा कार्य में शनिवार को जिला प्रशासन ने 'एक गांव-चार काम' योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 44 लाख रुपए के कार्यों को मंजूरी दी है. जिसमें 20 खेल के मैदान भी शामिल हैं.
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, जिले में महात्मा गांधी मनरेगा योजना में 20 खेल मैदान, चारागाह विकास और नाड़ी-तालाब पुनरुद्धार कार्यों के लिए 1 करोड़ 44 लाख 76 हजार रुपए की स्वीकृतियां जारी की है. इसके अंतर्गत आदर्श तालाब रायपुरिया विकास कार्य के लिए 29 लाख 11 हजार, सुकलिया नाड़ी खुदाई के लिए 10 लाख 63 हजार, खेल मैदान आकोली के लिए 2 लाख 33 हजार, सुजान नाड़ी खुदाई लेटा के लिए 14 लाख 76 हजार, दीगांव चारागाह विकास कार्य के लिए 14 लाख 99 हजार, नागणी के लिए 10 लाख 62 हजार, देवदा के लिए 14 लाख, खेल मैदान विकास मायलावास के लिए एक लाख 28 हजार, भेटाला 1 लाख 83 हजार, मेडा नीचला 2 लाख 43 हजार, तखतपुरा के लिए 62 हजार, देलदरी के लिए एक लाख 66 हजार, मड़गांव आदर्श तालाब के लिए 23 लाख 62 हजार, भागली सिंधलान खेल मैदान के लिए 2 लाख 49 हजार, रा.उ.प्रा.वि. रेवत के लिए 3 लाख 57 हजार, सामूजा के लिए 2 लाख एक हजार, बागोतरा के लिए 2 लाख 13 हजार, देसु के लिए 2 लाख एक हजार, रा.उ.प्रा.वि. बोकड़ा के लिए 2 लाख 53 हजार और ग्राम सरूपरा में खेल मैदान कार्य के लिए 2 लाख 5 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
14 स्कूलों में खेल मैदान विकसित करने के लिए 11.37 लाख स्वीकृत
जिले में ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए राज्य सरकार ने मनरेगा योजना के तहत राजकीय स्कूलों में खेल के मैदानों को विकसित करने की योजना बनाई है. जिसके लिए शनिवार को जिला परिषद के माध्यम से 11 लाख 37 हजार की राशि के कार्यों को स्वीकृति दी गई है.
पढ़ेंः 'मोक्ष कलश बस' में भावुक हुए परिजन, 96 अस्थियां हरिद्वार के लिए रवाना
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, मनरेगा योजना के अन्तर्गत जसवंतपुरा और सायला पंचायत समिति के 14 स्कूलों में वॉलीबॉल कोट्स निर्माण, खेल मैदान समतलीकरण और खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 11 लाख 37 हजार 92 रुपए की स्वीकृति जारी की गई है. जिसमें जसवंतपुरा पं.स. के मोदरा रा.उ.प्रा.वि. के लिए 98 हजार 202 रुपए, भरूडी रा.उ.मा. विद्यालय के लिए 84 हजार 779 रुपए, खानपुर रा.मा.वि. के लिए 94 हजार 847 रुपए, बासड़ाधनजी में रा.उ.मा.वि. के लिए 95 हजार 966 रुपए और रा.प्रा.वि. के लिए 99 हजार 98 रुपए की स्वीकृति दी गई है.
वहीं, सायला पं.स. के थलवाड़ रा.मा.वि. के लिए 1 लाख 97 हजार 383 रुपए, कोमता उ.प्रा.विद्यालय के लिए 76 हजार 21 रुपए, तिलोड़ा आदर्श मा.विद्यालय के लिए 1 लाख 9 हजार 30 रुपए, देताकलां रा.मा.वि. के लिए 62 हजार 1 सौ रुपए , देता गोलिया रोहिनवाडा रा.मा.वि. के लिए 46 हजार 643 रुपए, भीलों की ढ़ाणी प्रा.वि. के लिए 59 हजार 886 रुपए, देता खुर्द प्रा.वि. के लिए 59 हजार 886 रुपए और पुरोहितों की ढ़ाणी प्रा.वि. में खेल मैदान विकास कार्यों के लिए 69 हजार 838 रुपए स्वीकृत किए गए हैं.