भीनमाल (जालोर). देश भर से प्रवासी कोरोना की मार के चलते अपने घर की ओर लौट गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन भी अब पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है. कोरोना से निपटने के लिए जिले में उच्च प्रबंधन किए जा रहे है. जिले में सभी निजी अस्पतालों को आदेशानुसार प्रशासन के अधिग्रहण कर लिया गया है. इन अस्पतालों में जल्द ही आइसलोसीशन वार्ड बनाए जाएंगे. जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा.
अंबेडकर छात्रावास में की गई 50 बैड की व्यवस्था
डॉ अम्बेडकर राजकीय छात्रावास भीनमाल को 50 बैड का अधिकृत क्वारंन्टाईन सेंटर बनाया गया. जिसका उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना, बीसीएमओ डॉ. दिनेश विश्नोई ने जायजा लिया. बता दें कि केंद्र प्रभारी रमेश पन्नु और छात्रावास प्रभारी महेश कुमार ने समस्त व्यवस्थाओं से अवगत करवाया.
हजारों की संख्या में आए प्रवासी, प्रशासन हुआ अलर्ट
भीनमाल शहर सहित जिलेभर में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. जानकारी के अनुसार हजारों की संख्या में देशभर से प्रवासी जिले में लौट गए हैं. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए प्रवासी अपनों के लिए ही खतरा साबित हो सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारी कर रहा है, क्योंकि आपातकालीन स्थिति में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े जिसे लेकर प्रशासन अभी से सतर्क हैं.
पढ़ें: हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'
34 चिकित्सकों ने संभाला कार्यभार
सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य स्तर से निर्देश मिले हैं. जिनके अनुसार एस.एन.मेडिकल कॉलेज जोधपुर से 34 चिकित्सकों ने शनिवार को कार्यालय में उपस्थिति दी. इन चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले की विभिन्न चैक पोस्टों पर नियुक्त कर संबधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया गया है.