रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के सेवाड़िया में स्थित ज्योतिबेन अगरचंद कलाजी जैन आदर्श विद्या मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ. आचार्य विजय अभय सुरीश्वर महाराज व सेवाड़िया महंत रतनभारती महाराज ने फीता काटकर नवीन भवन का उद्घाटन किया.
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास ने शिरकत की. कार्यक्रम में विधायक नारायण सिंह देवल, डॉ श्रवण कुमार मोदी, पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा, आहोर विधायक छगनसिंह, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, डॉ किशन लाल जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
समारोह में भाजपा नेता दानाराम चौधरी ने विद्यालय विकास के लिए 18 लाख रूपए देने की घोषणा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि शिक्षा से ही किसी समाज और देश का चहुमुखी विकास सम्भव है. बच्चों की प्राम्भिक शिक्षा अच्छी होने पर ही वे उच्च शिक्षा के बाद नए आयाम स्थापित कर सकते हैं.
पढ़ें- टीकाकरण कार्यक्रम में राजसमंद पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर...पहले स्थान पर इस जिले का कब्जा
वहीं आदर्श विद्या मंदिर रानीवाड़ा के अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी ने नवीन भवन निर्माण के भामाशाह पोपटलाल अगरचंद कलाजी जैन जाखड़ी और भूमिदान दाता राजपुरोहित कसनाणी परिवार का आभार जताया. समारोह में भूमि दानदाता और नवीन भवन निर्माण के भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया.
भामाशाह ने एक करोड़ से अधिक रुपये की लागत से बनवाया विद्यालय भवन
सेवाड़िया में ज्योतिबेन अगरचन्द कलाजी जैन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय रानीवाड़ा का नवीन भवन को भामाशाह पोपटलाल ने एक करोड़ रुपये अधिक की लागत से विद्यालय का नवीन भवन बनाकर सुपुर्द किया. जाखड़ी निवासी भामाशाह पोपटलाल को राजस्थान सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षा भूषण अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
दो करोड़ की लागत से जाखड़ी में बनाया बालिका विद्यालय
भामाशाह पोपटलाल ने अपने पैतृक गांव में करीब दो करोड़ की लागत से बालिका विद्यालय बनाकर सरकार को सुपुर्द किया. भामाशाह पोपटलाल ने बनवाया जाखड़ी में राजकीय बालिका विद्यालय में करीब तीन सौ बालिका अध्ययन कर रही है. भामाशाह पोपटलाल की ओर से जाखड़ी रतनपुर में गौशाला भी संचालित हो रही है, जिसमें करीब 350 गायों की सेवा की जाती है. गायों के चारा पानी का खर्चा भामाशाह पोपटलाल की ओर से किया जाता है.