ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश, बांधों में पानी की आवक शूरू

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:46 PM IST

रानीवाड़ा क्षेत्र में झमाझम बारिश से क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है. अच्छी बारिश के बाद रानीवाड़ा के वणधर बांध में भी पानी भर चुका है. वहीं अन्य बाधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
रानीवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश, वणधर बांध पर चली चादर

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही सूसलाधार बारिश से क्षेत्र के बांधों में पानी का आवागमन शुरू हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में रानीवाड़ा क्षेत्र में 169 मिमी बरसात हुई है. वहीं सांचौर में 43, आहोर व जसवंतपुरा में 4-4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इधर रानीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि रानीवाड़ा में हुई तेज बारिश से लोगों की दुकानों में पानी भर गया है, जिसके बाद दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह के रास्तों में कटाव हो गया है. जिसके बाद करड़ा के समीप की सड़कें टूट गई हैं. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है.

सबसे ज्यादा बारिश रानीवाड़ा में...

इस साल सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा में 356 एमएम दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम बारिस 106 मिमी बागोड़ा में दर्ज की गई है. इसके अलावा जालोर में 285,आहोर में 199, सायला में 208, भीनमाल में 228, जसवंतपुरा में 208, चितलवाना में 144 व सांचौर में 329 मिमी बारिश हुई है.

किसानों में खुशी की लहर…

रानीवाड़ा के क्षेत्रभर में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर छाई हुई है. पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी हरी-भरी फसलें जलने की कगार पर आ गई थी और किसान बरसात की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. साथ ही पिछले 3 दिन से क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान खुश नजर आने लगे हैं, साथ ही किसानों की फसलों को एक नया जीवनदान मिला है.

पढ़ें: जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

सीकर के खंडेला में मूसलाधार बारिश, नदी में तब्दील हुई सड़कें…

जिले के‌ खंडेला कस्बे में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. रात से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात की झड़ी लगी हुई है. जिसके कारण बाजार में पानी नदी के रूप में प्रवाहित होने लगा है. जिसकी वजह से बाजार में कुछ दुकानों में पानी अंदर चला गया. गनीमत रही कि रात को दुकानें बंद होने से व्यापारियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही सूसलाधार बारिश से क्षेत्र के बांधों में पानी का आवागमन शुरू हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में रानीवाड़ा क्षेत्र में 169 मिमी बरसात हुई है. वहीं सांचौर में 43, आहोर व जसवंतपुरा में 4-4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इधर रानीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में भी तेज बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि रानीवाड़ा में हुई तेज बारिश से लोगों की दुकानों में पानी भर गया है, जिसके बाद दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह के रास्तों में कटाव हो गया है. जिसके बाद करड़ा के समीप की सड़कें टूट गई हैं. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है.

सबसे ज्यादा बारिश रानीवाड़ा में...

इस साल सबसे अधिक बारिश रानीवाड़ा में 356 एमएम दर्ज की गई है. वहीं सबसे कम बारिस 106 मिमी बागोड़ा में दर्ज की गई है. इसके अलावा जालोर में 285,आहोर में 199, सायला में 208, भीनमाल में 228, जसवंतपुरा में 208, चितलवाना में 144 व सांचौर में 329 मिमी बारिश हुई है.

किसानों में खुशी की लहर…

रानीवाड़ा के क्षेत्रभर में अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर छाई हुई है. पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी हरी-भरी फसलें जलने की कगार पर आ गई थी और किसान बरसात की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. साथ ही पिछले 3 दिन से क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान खुश नजर आने लगे हैं, साथ ही किसानों की फसलों को एक नया जीवनदान मिला है.

पढ़ें: जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

सीकर के खंडेला में मूसलाधार बारिश, नदी में तब्दील हुई सड़कें…

जिले के‌ खंडेला कस्बे में देर रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. रात से ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात की झड़ी लगी हुई है. जिसके कारण बाजार में पानी नदी के रूप में प्रवाहित होने लगा है. जिसकी वजह से बाजार में कुछ दुकानों में पानी अंदर चला गया. गनीमत रही कि रात को दुकानें बंद होने से व्यापारियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.