भीनमाल (जालोर). भीनमाल में देश भर में हो रहे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ दिन पूर्व भीनमाल में लावारिश हालात में मिली लड़की की लाश को लेकर शहरवासियों ने आक्रोश प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उस मामले में पुलिस की ओर से अभी तक शव का शिनाख्त तक नहीं कर पाई है, खुलासा दूर की बात है.
डॉ. समरजीत सिंह ने देश भर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर कड़ी निंदा करते हुए, कड़े कानून बनाने की बात कही. शेखर व्यास ने भीनमाल में हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तो इस तरह के स्टाफ को हटा देना चाहिए. अधिवक्ता श्रवण सिंह ने कहा कि बलात्कारियों के पक्ष में कभी केस नहीं लडूंगा, पीड़ित के लिए हमेशा बीना शुल्क के मेरी और सेवा रहेगी और मेरी तरफ से जो भी होगा में जरूर सकारात्मक प्रयास करूंगा.
श्री राम सेना के प्रदेशाध्यक्ष शैतान सिंह भाटी ने कड़े शब्दों में भीनमाल पुलिस की निंदा की, उन्होंने कहा कि बहुत शर्म की बात है सप्ताह भर गुजर गया. मगर न तो किसी जनप्रतिनिधि को पड़ी है न ही अधिकारियों को एक लड़की की लाश मिलती है और उस मामले का खुलासा तो दूर शिनाख्त तक नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे नेता सिर्फ कुर्ते पजामे पहनने तक ही नेता है, उनका पुलिस पर कोई प्रेशर नहीं है.
पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति
एक सप्ताह पूर्व शहर में लड़की की मिली थी लाश
एक सप्ताह पूर्व भीनमाल में लावारिस हालात में एक लड़की का शव मिला था. जिसके बाद शिनाख्त नहीं होने पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मगर बड़ी बात यह है कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी शव कैसे आया, वहां कैसे वह युवती सुनसान सड़क पर आई कोई पुलिस की ओर से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का एक ही कहना है हमारी और से प्रयास किया जा रहा है. बड़ी बात तो यह है कि सप्ताह बीत जाने के बाद भी लड़की की मौत का खुलासा तो दूर शिनाख्त तक नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है.