ETV Bharat / state

VIDEO: जालोर में जीरे के फसल में लगी भयंकर आग - जीरा

जालोर के चितलवाना उपखण्ड स्थित भीमगुड़ा गांव में जीरे कटी फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया.

जीरे की फसल में आग
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:59 AM IST

जालोर. चितलवाना उपखंड के एक किसान के कटी जीरे की फसल में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान किसान का भारी नुकसान हो गया.

देखें वीडियो.

भीमगुड़ा गांव में खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाराम पुत्र पुरखाराम के खेत भीमगुड़ा, सुराचन्द व कलजीकी बेरी राजस्व गांव की सरहद पर आया हुआ है. इस जगह 70 बीघा जमीन में जीरे के फसल की बुवाई कर रखी थी.

दरअसल यह घटनाचितलवाना उपखंड स्थित भीमगुड़ा गांव की है. किसान ने जीरे की फसल काटने के बाद सूख जाने पर उसे खेत एकत्र किया था. अचानक बुधवार की शाम को एकत्रित किए गए जीरे में आग लग गई. जिससे जीरा जल कर राख हो गया. आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने जीरे के पूरे ढेर में लग चुकी थी.

मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी हरिराम चौधरी ने मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है. पटवारी ने बताया कि करीबन 70 बीघा जमीन में जीरे की फसल किसान ने बो रखी थी. खेत में एकत्रित जीर आग लगने से जल गया.

जालोर. चितलवाना उपखंड के एक किसान के कटी जीरे की फसल में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान किसान का भारी नुकसान हो गया.

देखें वीडियो.

भीमगुड़ा गांव में खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाराम पुत्र पुरखाराम के खेत भीमगुड़ा, सुराचन्द व कलजीकी बेरी राजस्व गांव की सरहद पर आया हुआ है. इस जगह 70 बीघा जमीन में जीरे के फसल की बुवाई कर रखी थी.

दरअसल यह घटनाचितलवाना उपखंड स्थित भीमगुड़ा गांव की है. किसान ने जीरे की फसल काटने के बाद सूख जाने पर उसे खेत एकत्र किया था. अचानक बुधवार की शाम को एकत्रित किए गए जीरे में आग लग गई. जिससे जीरा जल कर राख हो गया. आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने जीरे के पूरे ढेर में लग चुकी थी.

मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी हरिराम चौधरी ने मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है. पटवारी ने बताया कि करीबन 70 बीघा जमीन में जीरे की फसल किसान ने बो रखी थी. खेत में एकत्रित जीर आग लगने से जल गया.

Intro:Body:

खेत में एकत्रित किया हुआ लाखों का जीरा जल कर राख



जालोर



चितलवाना उपखंड़ के भीमगुड़ा  गांव में बुधवार की शाम को खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सोनाराम पुत्र पुरखाराम के खेत भीमगुड़ा, सुराचन्द व कलजीकी बेरी राजस्व गांव की सरहद पर आया हुआ है। इस जगह 70 बीघा जमीन में जीरे के फसल की बुवाई कर रखी थी। पिछले एक सप्ताह से तीनों खेतों में बोये जीरे की फसल को काट कर एक जगह एकत्रित कर रहे थे। आज शाम की एकत्रित किए गए जीरे में अचानक आग लग गई। जिससे जीरा जल कर राख हो गया। आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आये और आग पर काबू पाया तब तक जीरा जल गया था। घटना की जानकारी के बाद भीमगुड़ा हल्का पटवारी हरिराम चौधरी भी मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट बनाई। पटवारी ने बताया कि करीबन 70 बीघा जमीन में जीरे की फसल किसान ने बो रखी थी जिसका जीरा एक जगह एकत्रित था जो आग लगने से जल गया। इस दौरान आगजनी की घटना के बाद आसपास के सैंकड़ों ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.