जालोर. चितलवाना उपखंड के एक किसान के कटी जीरे की फसल में अचानक आग लग गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते आग जीरे पूरे ढ़ेर को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान किसान का भारी नुकसान हो गया.
भीमगुड़ा गांव में खेत में एकत्रित कर रखा जीरा जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाराम पुत्र पुरखाराम के खेत भीमगुड़ा, सुराचन्द व कलजीकी बेरी राजस्व गांव की सरहद पर आया हुआ है. इस जगह 70 बीघा जमीन में जीरे के फसल की बुवाई कर रखी थी.
दरअसल यह घटनाचितलवाना उपखंड स्थित भीमगुड़ा गांव की है. किसान ने जीरे की फसल काटने के बाद सूख जाने पर उसे खेत एकत्र किया था. अचानक बुधवार की शाम को एकत्रित किए गए जीरे में आग लग गई. जिससे जीरा जल कर राख हो गया. आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने जीरे के पूरे ढेर में लग चुकी थी.
मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी हरिराम चौधरी ने मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है. पटवारी ने बताया कि करीबन 70 बीघा जमीन में जीरे की फसल किसान ने बो रखी थी. खेत में एकत्रित जीर आग लगने से जल गया.